Header
                                                        प्रमुख़ समाचार
इ - नूज़्लेटर ४
जीआईए ने सूरत में योग्य पेशेवरों को प्रशिक्षित किया
जेमोलोजिकल इंस्टीच्यूट आफ अमेरिका (जीआईए) सूरत के वराछा रोड पर डायमंड एसोसिएशन परिसर स्थित अपने संस्थान के क्लासरूम में २० जून को अपने ग्रेजुएट डायमंड्स (जीडी) ग्रेजूएशन समारोह का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर श्री रामकृष्ण समूह के निदेशक श्री जयंतिभाई नरोला उपस्थित थे। श्री नरोला एसआरके समूह के समूचे खरड़ खरीद विभाग का नेतृत्व करते हैं और कंपनी के हीरा निर्माण प्रक्रिया को भी संभालते हैं। ... और पढ़ें
सिंथेटिक हीरा - उचित व्यापार को बढावा
हाल के दिनों में देखा गया है कि प्राकृतिक हीरों में सिंथेटिक हीरों की बिना बताए मिलावट (अनडिस्लोज्ड मिक्सिंग) की घटना बढ रही है। भारत का वैश्विक हीरा कारोबार अग्रणी स्थान है और इस तरह की मिलावट की घटना पर रोक लगाने और अंतरराष्ट्रीय जगत में भारतीय हीरा उद्योग की प्रतिष्ठा बरकरार रखने के लिए नेचुरल डायमंड मानिटरिंग कमेटी -एनडीएमसी- का गठन किया गया है। ... और पढ़ें
ऑरो-२२ कैरेट और १८ कैरेट के बैंगल इंडस्ट्रि का प्रमुख खिलाडि़
भारत का सबसे बड़ा मशीन मेड बैंगल मैन्युफैक्चरर और २२ तथा १८ कैरेट के बैंगल इंडस्ट्रि का प्रमुख खिलाडि़ ऑरो ने अब होलसेल ट्रेडि़ग की नई संकल्पना ऑरो ट्रेडि़ग क्लब (ओटीसी) की शुरुआत की है। ओटीसी का अत्याधुनिक ऑफिस जावेरी बाजार में है और यह ऑरो के तैयार बैंगल्स का सिंगर पाइंट ड्रिस्टिब्यूशन एवं सेल का प्रमुख केंद्र है। ओटीसी की एकछत्र में १००० से अधिक विभिन्न प्रकार के बैंगल्स के सेट हैं। ... और पढ़ें
Reaching to more than
10,000 Gem & jewellery
Companies in India.
For further information
Please write to
ritu.bhagra@thenewjeweller.com