भारत में इस समय आईआईजेएस की पूरी जोरशोर से तैयारी चल रही है। पूरा जेम एंड ज्वैलरी सेक्टर अपने सर्वोत्तम उत्पादों और सेवाओं को आईआईजेएस शो में प्रदर्शित करने के लिए कमर कस चुका है। इस शो को जीजेईपीसी इस साल बड़े पैमाने पर करने जा रहा है जिसमें आईजीजेएमई के टेक और मशीनरी क्षेत्र के लिए दो स्थान निर्धारित किए गए हैं। गोरेगांव के एक्जीबीशन ग्राउंड में लूज डायमंड्स, गोल्ड, सहयोगी और अन्य कैटेगरीज की ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी। कुल मिलाकर इस बार यह शो विजिटर्स और एक्जीबिटर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए सबसे बड़ा शो होने वाला है।

डीबीयर्स ने लैब में तैयार हीरे के अपने फैशन ब्रांड लाइट बॉक्स को मार्केट में उतार कर पूरे नेचरल डायमंड इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। इंडस्ट्री के सदस्यों में डर और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। डीबीयर्स का बाजार में पितृत्व एवं अभिभावक का स्थान है। नेचरल डायमंड इंडस्ट्री के सदस्य उसे पिता समान मानते हैं। ऐसे में डीबीयर्स का लैब में तैयार हीरे को बाजार में उतारना सदस्यों के लिए न्यायपूर्ण नहीं है। वे डीबीयर्स के फैसले से हिल गए हैं। लेकिन डीबीयर्स ने लैब में तैयार अपने हीरे को बाजार में लाने से पहले नेचरल हीरे के सदस्यों की मानसिकता पर अवश्य विचार किया होगा। यह भी सोचा होगा कि उसके इस निर्णय को पूरा डायमंड सेक्टर कैसे लेगा और कैसे डीबीयर्स के लॉयल साइट होल्डर्स जो उसके साथ दशकों से हैं, इस पूरे मामले देखेंगे, यह केवल समय ही बताएगा।

हमने अपने इस मौजूदा आईआईजेएस अंक में दो मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। एक नेचरल डायमंड और लैब में तैयार हीरे और दूसरा उत्तराखंड की कुमाऊंनी ज्वैलरी। इन दोनों मुद्दो की कहानी हमारे इस विशेष अंक में है। द न्यू ज्वैलर की विशेष संवाददाता सुश्री रचना पांडे ने इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए स्थानीय क्षेत्रों के बड़े एवं प्रसिद्ध ज्वैलरों से मुलाकात की है और वहां की हेरिटेज औऱ क्षेत्रीय ज्वैलरी की उत्कृष्टओं को जानकर तथा उनसे बातचीत के आधार पर आपके लिए खास रिपोर्ट पेश की है। इसके अलावा, उसने इन क्षेत्रों में टेक्नोलोजी, कम्युनिकेशन और इंफोरमेशन को पहुंचाने से संबंधित विभिन्न विषयों पर समर्थन की आवश्यकता पर जोर दिया है जिससे कि इन क्षेत्रों की हेरिटेज ज्वैलरी को भारत औऱ विश्व के प्रमुख बाजारों तक पहुंचाया जा सके।

आप सबको आईआईजेएस और आपके बिजनेस सीजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं

सुब्बू
संपादक
द न्यू ज्वैलर हिंदी