आईआईजेएस सिग्नेचर २०२१ अगले महीने ७ से १२ अप्रैल तक मुंबई के गोरेगांव बांबे एक्जीबिशन सेंटर में आयोजित होगा

जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) अगले महीने ७ से १२ अप्रैल तक मुंबई के गोरेगांव बांबे एक्जीबिशन सेंटर में १४वां आईआईजेएस सिग्नेचर आयोजित करने जा रहा है। कोरोना महामारी संकट के धीरे-धीरे धुमिल होने के बाद यह पहला मेगा जेम एंड ज्वेलरी शो होगा। इस शो में ७५० से अधिक एक्जीबिटर अपने उत्पादों को आवंटित तीन हाल (१, ६ और ७) में प्रदर्शित कर सकेंगे। आईआईजेएस २०२१ में १३६५ बूथ होंगे।


कॉलिन शाह,
चेयरमैन, जीजेईपीसी
जीजेईपीसी के चेयरमैन कॉलिन शाह ने कहा कि इंडस्ट्री को आईआईजेएश सिग्नेचर का बेसब्री से इंतजार था। कोरोना काल के चलते इस बार हम इसका आयोजन भौतिक रुप में करेंगे क्योंकि इंडस्ट्री के सभी सेक्टर से इसकी मांग की जा रही है। कोविड-१९ के कारण आयोजन अत्यंत सावधानीपूर्वक होगा और कोविड के सारे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज ज्वेलरी के कारोबार को बढ़ाने की आवश्यकता है। इसलिए इस शो में ज्वेलरी सेक्टर के सारे लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

श्री शाह ने आगे कहा कि भारत में पहले से ही टीकाकरण अभियान जारी है और हमें उम्मीद है कि मार्च के अंत तक बड़ी संख्या में लोगों को कोविद का टीका लगाया जाएगा। हम उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में शादियों और अक्षय तृतीया के अवसर पर जेम एंड ज्वेलरी की मांग में वृद्धि होगी। इसलिए आईआईजेएस सिग्नेचर २०२१ विजिटर्स और खरीदारों के लिए आगामी सीजन के लिए इंवेंटरी जमा करने का बढ़िया अवसर होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी, लॉकडाउन और सुस्त अंतर्राष्ट्रीय मांग के बावजूद अप्रैल २०२० से जनवरी २०२१ तक भारत का रत्न और आभूषण निर्यात १९.२ बिलियन डॉलर तक पहुंचा है।


शैलेश संगानी,
संयोजक, राष्ट्रीय प्रदर्शन, जीजेईपीसी
जीजेईपीसी ने राष्ट्रीय प्रदर्शनियों के संयोजक शैलेश संगानी ने कहा कि आईआईजेएस सिग्नेचर २०२१ अप्रैल में ७ से १२ अप्रैल के बीच होगा। यहां कोविड-१९ के सारे एहतियाती दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए डिजिटल रुप से पंजीकरण होगा। जीजेईपीसी के ऑनलाइन एप पर इसका पंजीकरण किया जा सकता है। डिजिटल बैज दिये जाएगा। विजिटर्स और एक्जीबिटर्स के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा प्रदर्शनी में प्रवेश के लिए विजिटर्स को आने से कम से कम ७२ घंटे पहले कोविड-१९ टेस्ट कराना होगा और नकारात्मक रिपोर्ट पेश करना होगा।

श्री संगानी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के अदेशानुसार आईआईजेएस सिग्नेचर २०२१ में विजिटर्स और एक्जीबिटर्स की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा। इसलिए इस बार हमने शो के पहले ४ दिन को अब ६ दिन किया गया है।

आईआईजेएस सिग्नेचर २०२१ में कोविड के मद्देनजर कई सुरक्षा उपाय होंगे जिसमें प्रवेश पर थर्मल स्कैन और हाथ सैनिटाइज करना, अधिक लोगों वाले एरिया को लगातार सैनिटाइज करना, शो में आने वाले विजिटर्स और एक्जीबिटर्स को कोविड प्रीवेंशन किट प्रदान करना, शो में कोविड के लिए रैपिड टेस्ट की सुविधा, प्रदर्शनी स्थल पर डॉक्टरों के साथ आईसोलेशन रुम की सुविधा, प्रत्येक हॉल में प्राथमिक चिकित्सा बूथ, स्पेशल कोविड रिस्पांस टीम, शो में प्रवेश करने वाले सभी विक्रेताओं और कर्मचारियों के सदस्यों की स्वच्छता और स्वास्थ्य जांच और कैफेटेरिया में स्वच्छता मानकों का उच्चतम स्तर बनाए रखा जाएगा।

शो में आने वाले कंपनी के कर्मचारियों को ए से जेड के क्रम में प्रवेश दिया जाएगा जैसे ए से जे के क्रम वाली कंपनियों को पहले और दूसरे दिन, के से आर के क्रम वालों को तीसरे और चौथे दिन और एस से जेड के क्रम वालों को पांचवे और छठे दिन प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक कंपनी को २ बैज और २५ से ज्यादा स्टोर वालों को प्रति कंपनी १० बैज दिये जाएंगे।