बीवीसी लॉजिस्टिक्स के ‘ज्वैलरी एक्जिम हैंडबुक‘ का शुभारंभ

बीवीसी लॉजिस्टिक्स गत पांच दशकों से जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनेक एकीकृत समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी है।

बीवीसी लॉजिस्टिक्स ने डायमंड और ज्वैलरी से जुड़ी भारतीय कंपनियों के बिजनेस और उनके इंटरनैशनल सेल्स को बढ़ाने में मदद के लिए ‘ज्वैलरी एक्जिम हैंडबुक‘ नामक बुक लांच किया है। कारोबार के वैश्विकरण, अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रक्रियाओं और दस्तावेजों के प्रारुप में परिवर्तन संबंधित सारे विषयों के साथ साथ वर्तमान लागू विनियमन की पूरी जानकारी इस हैंडबुक में दी गई है।

इस हैंडबुक में ज्वैलरी निर्यात से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं का संपूर्ण संलकन है। इसमें दस्तावेजों के बारे में जानकारी, सांविधिक आवश्यकताओं, ड्यूटीज, टैक्सेस, अनुमतियों और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों और विनियमों का विस्तार से उल्लेख है जो उनके व्यवसायों के विस्तार भारत और भारत से बाहर करने में मदद करेगा। वीबीसी के योगेश बंसोदे और भरत बदानी ने कहा कि बीवीसी हमेशा से व्यापार प्रक्रियाओं के सरलीकरण में आगे रहा है। बीवीसी टीम की ओर से यह एक और अनूठी पहल है और हमें पूरा विेशास है कि इससे हमारे ग्राहकों को उनके डायमंड एवं ज्वैलरी के बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बीवीसी एक्जिम हैंडबुक निर्यातकों, आयातकों, लॉजिस्टिक्स मैनेजरों और उद्यमियों के लिए बहुमूल्य संसाधन है।