दसानी ब्रदर्स आईआईजेएस तृतीया में करेंगे मिरारी कलेक्शन का अनावरण

भारत के बेहतरीन डिज़ाइनर जवैलरी ब्राण्ड दसानी ब्रदर्स ने अपने नए शानदार वैडिंग कलेक्शन के अनावरण की योजना बनाई है जो आज के दौर की दूल्हनों को खूब लुभाएगा। नए कलेक्शन को 17 से 20 मार्च 2023 के दौरान बैंगलुरू के बीआईईसी में आयोजित आईआईजेएस तृतीया प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा।

मिरानी कलेक्शन में कई स्टाइल्स एवं कलर्स में नैकलैस पेश किए गए हैं जिनमें ब्राइडल चोकर, लोंग 3-लाइनर और राउण्ड-द-नैक सैट तथा स्टेटमेन्ट रिंग्स, बैंगल्स (गजरा, पचेली और पटला), मांग टीका और शीशपट्टी शामिल हैं। इन आभूषणों को बेहतरीन गुणवत्ता के अनकट डायमण्ड, राउण्ड ब्रिलिएन्ट कट डायमण्ड, एमरल्ड काबोचोन्स, कार्व्ड रशियन एमरल्ड लीव्स, टैंज़ेनाईट कट, पिंक सफायर बीड्स, मोर्गेनाईट मणि, टूरमलाईन मणि, टूरमलाईन काबोचोन्स, कल्चर्ड पर्ल और सदर्न सी पर्ल से तैयार किया गया है। दसानी ब्रदर्स का यह कलेक्शन आधुनिक एवं पारम्परिक कारीगरी का शानदार संयोजन है जो 22 कैरट और 18 कैरट सोने में बनाया गया है।

शादी का दिन हर महिला के जीवन में सबसे खास होता है, इस दिन दूल्हन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है और अपने लुक को हमेशा के लिए यादगार बना लेना चाहती है। दसानी ब्रदर्स के प्रतिभाशाली कारीगर आज के दौर की दूल्हनों की पसंद को ध्यान में रखते हुए वैडिंग ज्वैलरी डिज़ाइन करते हैं। इनके कलेक्शन में दूल्हन एवं दूल्हे के परिवार के लिए भी आभूषण मौजूद हैं जिन्हें शादी के हर मौके जैसे संगीत, मेहंदी, वैडिंग एवं रिसेप्शन में पहना जा सकता है। दसानी ब्रदर्स आभूषणों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हैं, इसके सभी आभूषण 100 फीसदी बायबैक गारंटी के साथ आते हैं।

इस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए दिलिप दसानी, पार्टनर, दसानी ब्रदर्स ने कहा, ‘‘वैडिंग कलेक्शन सबसे कीमती एवं उत्कृष्ट होता है, क्योंकि इसे महिला के जीवन के सबसे खास दिन के लिए डिज़ाइन किया जाता है। मिरारी कलेक्शन के साथ हम उन सभी लोगों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं जो अपने जीवन की इस नई यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं। पारम्परिक एवं समकालीन कारीगरी का संयोजन यह कलेक्शन आधुनिक दूल्हन के व्यक्तित्व में चार-चांद लगा देगा।’’