कालातीत चांदबाली से खुद को संवारें द्वारकादास चांदुमल ज्वैलर्स की प्रस्तूती

द्वारकादास चांदुमल ज्वैलर्स आपके लिए लाए हैं सर्वोत्कृष्ट चांदबालियां। यह श्रृंखला बेहतरीन ढंग से डिजाइन किये गए हैं और इनमें बिना तराशे हुए हीरे, माणिक्य, पन्ना, मोती और तराशे गए हीरे जड़े गए हैं।

इस मौसम में ईयर रिंग कुछ विशेष ही प्रचलित हो गया है। चॉंद के आकार के इन कानबालियों में आपका नारीत्व खिल उठेगा और यह किसी भी पार्टी, शादी, उत्सव या दैनिक परिधान के अनुकूल होगा।

ये गहने निम्नलिखत आभूषण विक्रेताओं के यहां उपलब्ध हैः

द्वारकादास चांदुमल ज्वैलर्स, १२७, पर्ल क्रोफ्ट, टर्नर रोड, बांद्रा (वेस्ट), मुंबई- ४०००५०

द्वारकादास चांदुमल ज्वैलर्स, एनएक्स १९६, जावेरी बाजार, मुंबई, ४००००२

द्वारकादास चांदुमल डायमंड्स, १८४/१८६, जावेरी बाजार, मुंबई- ४००००२

द्वारकादास चांदुमल ज्वैलर्स के बारे में

द्वारकादास चांदुमल ज्वैलर्स शानदार उत्कृष्ट गहनों का पर्याय है। यह अपने गहनों में एक तरह से जादू बुनता है जो स्टाइलिस तो है ही। कहा जाता है कि उम्र बीतने के साथ ही परिपक्वता आती है और द्वारका दास चांदुमल ज्वैलर्स इस क्षेत्र में पांच दशक गुजार चुका है। इसकी शुरूआत १९५८ में हुई थी। समय बीतने के साथ ही यह न सिर्फ डिजाइन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया बल्कि यह अपने समाकालीनों से भी ज्यादा प्रसिद्धी पा गया। इसके बनाये गए गहनों को देख कर ऐसा लगता है कि यह कारीगरी का तो बेजोड़ नमूना है ही, इसमें समकालीन डिजाइन भी समाहित किए गए हैं। जीवन से भी लंबा सिद्धांत पर यह बिल्कुल खड़ा उतरता है। तभी तो इसके ग्राहकों का इतना भरोसा जम पाया है। द्वारकादास चांदुमल ज्वैलर्स आभूषणों के आयात निर्यात कारोबार में भी अग्रणी नाम है। इस ब्रांड के कलेक्शनों में आकर्षक हीरे जड़े, पोलकी और परंपरागत सोने के आभूषण शामिल हैं जो कि नारीत्व का अहसास कराने में सक्षम है।