डी बीयर्स के प्रतिनिधिमंडल ने दुबई डायमंड एक्सचेंज का दौरा किया

डीएमसीसी के एक प्लेटफार्म एवं एक अग्रणी हीरा व्यापार केन्द्र दि दुबई डायमंड एक्सचेंज (डीडीई) ने दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित हीरा कंपनी डी बीयर्स के वरिष्ठ अधिकारियों की रविवार, १४ सितंबर २०१४ को मेहमानवाजी की। यह बैठक अलमस टावर में हुई जहां दोनों पार्टियों ने भविष्य के सहयोग के बारे में बातचीत की। इस दौरान नए रेशम मार्ग के आसपास के हीरा उत्पादन करने वाले राष्ट्रों की बढ़ती भूमिका पर भी चर्चा हुई।

इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवानी डीडीई के अध्यक्ष पीटर मीउस और डीएमसीसी के सीईओ गौतम सेसिथल ने किया। इन्होंने डी बीयर्स के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ग्लोबल साइटहोल्डर्स सेल्स पाल रावले, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्लोबल साइटहोल्डर सेल्स निगेल सिमसन, वाइस प्रेसिडेंट इस्टर्न हेमिस्फेयर ब्रेंट इसेब, वाइस प्रेसिडेंट वेस्टर्न हेमिस्फेयर ग्लोबल साइटहोल्डर सेल्स क्रिस डोनेगन और की अकाउंट मैनेजर ग्लोबल साइटहोल्डर सेल्स विजय चेट्टी का स्वागत किया।

आज की तारीख में डीएमसीसी फ्री जोन और अलमस टावर अंतरराष्ट्रीय हीरा कारोबार केन्द्र के रूप में उभरा है और यहां ६०० से भी ज्यादा हीरा कारोबारियों का दफ्तर है। उल्लेखनीय है कि यह टावर डीएमसीसी का मुख्यालय है और मध्य पूर्व में यह सबसे उंची इमारत है।

अलमस टावर में चाहे खरीदार की बात हो या विक्रेता की बात या सेवा प्रदाताओं की, इस उद्योग में काम करने वाले हर व्यक्ति के लिए यहां ढांचागत सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध हैं। वहा उपलब्ध सुविधाओं में शामिल हैं वाल्टिंग, बायलिंग, पालिशिंग, सर्टिफिकेशन और परिवहन। यही नहीं, वहां किंबरले प्रोसेस सर्टिफिकेशन योजना के तहत भी सुविधाएं उपलब्ध हैं।