एमराल्ड को प्रतिष्ठित जेएनए अवार्ड मैन्युफैक्चरर ऑफ द इयर 2020 का सम्मान मिला

के. श्रीनिवासन
एमडी, एमराल्ड
एमराल्ड को जेएनए अवार्ड्स मैन्युफैक्चरर ऑफ़ द इयर 2020 के खिताब से सम्मानित किया गया है। कोयम्बटूर स्थित एमराल्ड ज्वेल इंडस्ट्री इंडिया लिमिटेड ने जेएनए द्वारा प्रदान किए जाने वाले मैन्युफैक्चरर ऑफ द इयर 2020 अवार्ड का खिताब जीता है। जेएनए अवार्ड्स ग्लोबल ज्वैलरी एंड जेमस्टोन ट्रेड में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। यह अवार्ड ज्वैलरी इंडस्ट्री में उत्कृष्टता, नवाचार और सर्वोत्तम व्यवसाय प्रथाओं को बरकरार रखने वाली कंपनियों को दिया जाता है। जेएनए अवार्ड्स की घोषणा एक भव्य समारोह में की गई। इस समारोह में अवार्ड्स को प्राप्त करने वाले अत्यधिक प्रत्याशित सूची की घोषणा की गई। समारोह में ऑनलाइन और फिजिकल दोनों रुप से इंडस्ट्री के लोगों ने हिस्सा लिया। जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री का यह पहला डिजिटल लाइव इवेंट था। इस भव्य समारोह में एमराल्ड ज्वेल इंडस्ट्री इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के. श्रीनिवासन को डेविड बॉडी, एशिया के प्रमुख उपाध्यक्ष - एशिया ऑफ इंफॉर्मेट मार्केट्स ने मैन्युफैक्चरर ऑफ द इयर 2020 अवार्ड प्रदान किया।

इस बहुप्रतीक्षित इवेंट में एमराल्ड के प्रबंध निदेशक के. श्रीनिवासन ने कहा कि मैं सबसे पहले जेएनए अवार्ड्स को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने एमराल्ड को इस अवार्ड से सम्मानित किया। इसके गौरव को बढ़ाया। इस प्रतिष्ठित अवार्ड ने हमें जीवनभर के लिए गौरवान्वित किया है। इस अवार्ड को पाने में हमारे समर्पित कर्मचारियों और ग्राहकों के निरंतर समर्थन का पूरा सहयोग है। इनके बिना यह संभव नहीं था। इसके लिए मैं अपने कर्मचारियों और ग्राहकों को धन्यवाद देता हूं। आपके समर्थन से ही हमारा ग्रोथ संभव है और हम आगे ज्वैलरी निर्माण में विश्व के ग्लोबल बेंचमार्क को प्राप्त कर सकेंगे।

ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग में तीन दशकों के अथक कार्यों के बाद आज आखिरकार एमराल्ड ने इस प्रसिद्ध अवार्ड को पुरस्कार हासिल कर लिया है। एमराल्ड को पहले जेम एंड ज्वेलरी काउंसिल द्वारा लगातार 4 वर्षों तक भारत में सर्वश्रेष्ठ बड़े पैमाने पर निर्माता के रूप में मान्यता दी गई है। इसके अलावा जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा लगभग 4 बार भारत में शीर्ष निर्यातक के रूप में भी मान्यता दी गई है। कंपनी की ख्याति दुनिया की सबसे बड़ी हस्तनिर्मित श्रृंखला के निर्माण के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। ज्वेल इंडस्ट्री में एमराल्ड में पांच लाख से अधिक अद्वितीय डिजाइन, उद्योग की सर्वश्रेष्ठ तकनीकी सुविधाएं, अत्याधुनिक उत्पादन सुविधाएं और डायनामिक वर्कफोर्स कार्यरत है। एमराल्ड में निर्मित आभूषण सबसे अच्छे फिनिश वाले होते हैं और सभी अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के होते है। इसलिए उनकी दुनिया के प्रमुख आभूषण खुदरा विक्रेताओं के बीच एक प्रतिष्ठित ज्वैलरी आपूर्तिकर्ता के रूप में ठोस पहचान है। इनके उत्पाद 100 से अधिक वितरकों के अपने वितरक नेटवर्क के माध्यम से हजारों शोरूम में उपलब्ध है।

कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट के संतोष ने कहा कि जेएनए अवार्ड निश्चित रूप से हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सम्मान है और हम इससे पाकर काफी खुश हैं। मैं अति-आधुनिक मशीनों और कुशल शिल्प कौशल का अत्यधिक उपयोग करने के लिए समर्पित कार्यबल पर गर्व महसूस करता हूं जिसके साथ हम विभिन्न आभूषणों का उत्पादन करने में सक्षम हैं। मैं जेएनए अवार्ड्स, सभी ग्राहकों और इंडस्ट्री के सपोर्ट के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

एमराल्ड ज्वेलरी अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता मानक की ज्वैलरी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए व्यापक गुणवत्ता जाँच होती है। इसी कारण एमराल्ड आज लीडिंग ज्वैलरी रिटेल चेन्स में पसंदीदा कंपनी बन गई है। कंपनी के इतिहास और उसके उत्पादों के बारे में www.ejindia.com पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कंपनी का लक्ष्य अपने पहले से मौजूद गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम विनिर्माण सुविधाओं में नयापन स्थापित करके और बड़े पैमाने पर सिल्वर मैन्युफैक्चरिंग में उद्यम करके अपने आभूषण उत्पादन को जारी रखना है। कंपनी ने कार्यबल को सशक्त बनाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए उन्नत आभूषण बनाने की मशीनरी स्थापित की है। यह सम्मान ग्राहकों, खुदरा विक्रेताओं और आभूषण थोक विक्रेताओं के लिए एमराल्ड का सबसे अच्छा विकल्प है।