जीआईए ने कैथरिन पामर एंड्रज को ग्लोबल कंपलायेंस और इथिक्स का उपाध्यक्ष नियुक्त किया

जेमोलोजिकल इंस्टीच्यूट आफ अमेरिका (जीआईए) ने हाल में ही बनाये गए ग्लोबल कंपलायेंस और इथिक्स विभाग में कैथरिन पाम एंड्रूज को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। एंड्रूज को इंटरप्राइज कंप्लायेंस प्रोग्राम और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली टीम के नेतृत्व करने का लंबा अनुभव है, जिनमें छह वर्षों तक जनरल इलेक्ट्रिक लिमिटेड के चीफ कंप्लायेंस आफिसर के रूप में काम करना भी शामिल है। वह कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधकों के साथ काम करेंगी और उनके जिम्मे संस्थान के कंप्लायेंस ओर इथिक्स कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करना होगा।

जीआईए के अध्यक्ष और सीईओ सुसान जेक्स का कहना है "जीआईए का नाम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इथिकल कंपनियों में शामिल है। इथिस्फेयर इंस्टीच्यूट ने पिछले दो वर्षों से इसे मोस्ट इथिकल कंपनी घोषित किया है जो कि हमारे बेहतरीन कार्य को दर्शाता है। कैथेरिन की योग्यता और उनका अनुभव हमारी मदद करेगा और जीआईए को सफलता के मार्ग पर ले जाएगा। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि हम इथिक्स और कंप्लायेंस में भी आगे रहें।"

इस नियुक्ति पर एंड्रज का कहना है "यह मेरा सर्वोपरि कार्य होगा कि मैं लोगों का विेशास रंगीन पत्थरों और आभूषणों पर बना रहे। मैं अपने नए सहकर्मियों के साथ काम करने के प्रति उत्साहित हूं और संस्थान को इस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के अनुरूप बनाने में योगदान दे सकूं। यह मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।"

कैथरिन पामर एंड्रज को निजी प्रेक्टिस के रूप में अमेरिका के जस्टिस एंटीट्रस्ट डिविजन में भी काम करने का अनुभव है तो इन्होंने जीई इनर्जी के इन हाउस एटार्नी के रूप में भी काम किया है। उन्होंने इस कंपनी के साथ पांच वर्षों तक काम किया और इस दौरान वह सभी कानूनी पहलुओं के लिए उत्तरदायी थीं। उन्होंनें थामसन रायटर के बाद जीआईए में ज्वाइन किया। थामसन रायटर में उन्होंने इंटरप्राइज वाइड कंप्लायेंस प्रोग्राम का विकास किया था। वह अटलांटा के चीफ कम्पलायेंस आफिसर फोरम की संस्थापक सदस्य हैं और जार्जिया बार एंटीट्रस्ट सेक्शन की भी बोर्ड सदस्य हैं। उन्होंने कानून में डाक्टरेट की उपाधि हासिल की है, साथ ही डुकेंस यूनिवर्सिटी स्कूल आफ लॉ से डाक्टर आफ लॉ डिग्री भी हासिल की हैं। वह विलानोवा विेशविद्यालय मेकेनिकल इंजीनियरिंग में भी स्नातक हैं। कैथरिन पामर एंड्रज ने सोमवार, ८ सितंबर को जीआई में कार्यग्रहण किया। वह न्यूयार्क में बैठेंगी और वह जीआईए के अध्यक्ष एवं सीईओ सुसान जैक्स को रिपोर्ट करेंगी।