जीजेआईआईएफ में १० लाख डिज़ाइन प्रदर्शित, ४० प्रतिशत नए एक्जीबिटर्स शामिल हुए

चेन्नई में आयोजित जेम एंड ज्वेलरी इंडिया इंटरनेशनल फेयर २०२१ को भारी प्रतिसाद

कोरोना महामारी संकट से ज्वेलरी इंडस्ट्री को निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। देश के सारे एसोसिएशन अपने सदस्यों के बिजनेस बढ़ाने और उन्हें प्रदर्शनियों में बढ़ चढ़ हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। चेन्नई में गत २६ से २८ फरवरी, २०२१ के दौरान तमिलनाडु ज्वेलरी फेटरेशन (टीएनजेएफ) द्वारा देश के दूसरे सबसे बड़े ज्वेलरी शो जेम एंड ज्वेलरी इंडिया इंटरनेशनल फेयर (जीजेआईआईएफ) का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया। इस फेयर में ४०० से अधिक प्रदर्शनकर्ताओं ने अपने १० लाख से अधिक डिजाइनों का प्रदर्शन किया। पूरा शो चेन्नई कांवेंशन सेंटर में २ लाख वर्गफीट में फैला था और इसमें १००० से अधिक बूथ थे। गौरतलब है कि जीजेआईआईएफ दक्षिण भारतीय ज्वेलरी के लिए प्रमुख बी२बी ज्वेलरी शो है।

दक्षिण भारत के इस महत्वपूर्ण ज्वेलरी शो का उदघाटन जीआरटी ज्वेलर्स के संस्थापक और अध्यक्ष जी. राजेंद्रन ने किया। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि जीजेसी के चेयरमैन आशिष पेठे थे। समारोह में आईबीजेए के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता, टीएनजेफ के प्रेसिडेंट एएसश्रीराम, जीजेआईआईएफ के संयोजक जयंतीलाल चलानी, जीजेसी के एन. अनंत पद्मनाभान के साथ इंडियन जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री के बड़े दिग्गज उपस्थित थे।

इस अवसर पर तमिलनाडु ज्वेलरी फेडरेशन (टीएनजेएफ) के प्रेसिडेंट एएस श्रीराम ने कहा कि एक साल तक बेसब्री से इंतजार करने के बाद चेन्नई ट्रेड सेंटर पुनः बिजनेस के लिए सक्रिय हो गया है। जीजेआईआईएफ ज्वेलरी बिजनेस का मुख्य केंद्र है। यहां ज्वेलरी के निर्माता और रिटेलर आपस में बिजनेस करते हैं। आगामी अक्षय तृतीया के मद्देनजर यह शो अपने आप में सामयिक है।

जीजेआईआईएफ के संयोजक जयंतीलाल चलानी ने कहा कि जीजेआईआईएफ २१ हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। कोरोना महामारी के लॉकडाउन के समय हमारे बिजनेस को बड़ा झटका लगा है। इस फेयर से अब बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। ज्वेलरी बिजनेस के लिए दक्षिण भारत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जीजेआईआईएफ में भाग लेने वालों को यहां प्रदर्शित डिजाइंस के नए ट्रेन्ड, नई मशीनों और टेक्नोलोजी के बारे में जानने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि शो को मिले भारी प्रतिसाद गत कई वर्षों में यह पहली बार है। यहां भारी संख्या में ट्रेडर, विजटर और क्रेता-विक्रेता आए हैं। जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री में मजबूती का यह अच्छा संकेत है।

एमराल्ड ज्वेलरी इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक के. श्रीनिवासन ने कहा कि तकरीबन एक साल के लॉकडाउन के बाद जीजेआईआईएफ का आयोजन चेन्नई में हुआ। कारोबारी इसमें हिस्सा लेने के लिए आतुर और उत्साहित थे। अच्छी इंक्वायरी हो रही है। बिजनेस में इससे अवश्य वृद्धि होगी।

तमिलनाडु ज्वेलरी फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट सबरीनाथ ने कहा कि जीजेआईआईएफ की सफलता में ट्रेड के हमारे सभी सदस्यों और शुभचिंतकों का बड़ा योगदान है। इस फेयर में हमने सभी प्रोडक्ट सेगमेंट चाहे वह प्लेन गोल्ड ज्वेलरी हो या स्टडेड कलेक्शंस, प्लेटिनम हो या सिल्वर सुनिश्चित किया। आर्टिसन के लिए हमने विशेष सुविधा प्रदान की।

तमिलनाडु ज्वेलरी फेयरेशन के सेक्रेटरी लोगनाथन ने कहा कि महामारी के काल में जीजेआईआईएफ हमारे लिए यह चुनौती थी। इसके सफल आयोजन से खुशी है। शो में स्वास्थ्य और सेफ्टी का हमने पूरा ख्याल रखा।

फेयर में भाग ले रहे व्हाइट फायर के करण बोथरा ने जीजेआईआईएफ को सकरात्मक और सामयिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि गत एक साल में कोरोना के चलते बिजनेस पर काफी असर हुआ। ऐसे में इस फेयर को लेकर हम काफी उत्साहित थे। पिछले कुछ महीनों में ज्वेलरी का बिजनेस बढ़ा है। अब फेयर के वजह से ज्वेलरी की मांग में इजाफा हो सकता है। जीजेआईआईएफ में हम गत १५ साल से भाग ले रहे हैं। हर साल यहां नयापन दिखता है।

लक्ष्मी ज्वेलरी चेन्नई के अशोक जैन ने कहा कि फेयर में देश के कोने कोने से क्रेता और विक्रेता एक दूसरे मिलकर बिजनेस करते हैं। यहां नई डिजाइन और ज्वेलरी रेंज का पता चलता है। आगामी अक्षय तृतीया के मद्देनजर यह शो इंडस्ट्री के लिए काफी जरुरी है।

आईबीजेएफ के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस बार जीजेआईआईएफ का आयोजन चेन्नई में हुआ और इसमें देशभर के एक्जिबिटर्स ने हिस्सा लिया। मुझे लगता है कि कारोबारियों में काफी उत्साह है। उनका मनोबल ऊंचा हुआ है। निश्चय ही उनका बिजनेस बढ़ेगा।।

जुनागढ़ के भींडी ज्वेलर्स के पार्टनर जितेंद्र भींडी ने कहा कि यह आए भारी संख्या क्रेता-विक्रेता और ट्रेडर्स को देखकर लगता है ज्वेलरी बिजनेस के अच्छे दिन आने वाले हैं। यह शत-प्रतिशत बी२बी शो रहा। मैं इसके आयोजक को धन्यवाद देता हूं।

जीजेआईआईएफ २१ में भाग लेने वाले प्रमुख एक्जीबिटरों में युनिक चेन्स प्रा. लि. के निदेशक संयम मेहरा, आरके ज्वेल्स के संस्थापक राजूभाई ब्रैसलेट वाला, जॉस अलुकास के एमडी वर्गीस अलुकास, थांगमालइल ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक बीए रमेश ज्वाइट, तनवी गोल्ड कास्ट के संस्थापक चेयरमैन बिपिन विरादिया, मुक्ति गोल्ड एंड डायमंड्स के निदेशक महेंद्र जैन, मनिष भींडी ज्वेल्स के प्रोप्राइटर मनिष भींडी, ज्वेलेक्सी के सीएमडी हेमल सोनी, निकुंज एक्जिम इंटरप्राइजेस के सीएमडी निकुंज शाह, सुनील ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर सुनील अग्रवाल, आईआईजी के डायरेक्टर राहुल देसाई, तिआरा सिल्वर के एमडी विशाल गांधी, जीजेटीसीआई के प्रेसिडेंट शांतिभाई पटेल और लक्ष्मी ज्वेलरी के एमडी अशोक कुमार जैन भी प्रदर्शनी में शामिल हुए।