जेमोलॉजिकल साइंस इंटरनेशनल (जीएसआई) ने सदर्न इंडिया जेम्स एंड

ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए अनोखे मोबाइल डायमंड ग्रेडिंग लैब की शुरुआत की

दुनिया के सबसे बड़े जेमोलोजिकल लैबोरेटरीज में एक जेमोलॉजिकल साइंस इंटरनेशनल (जीएसआई) ने चेन्नई में आयोजित १३वें मेगा बी२बी इवेंट जेम्स एंड ज्वैलरी इंडिया इंटरनेशनल एक्जीबीशन (जीजेआईआईई) में भाग लिया।

इंडस्ट्री के इस प्रमुख मंच पर जीएसआई ने दक्षिण भारत के ज्वैलरी मार्केट के लिए अपनी अत्याधुनिक सेवाओं का एलान किया। जीएसआई का केरल के त्रिशूर में पूरी स्वामित्व वाली लैबोरेटरी है, जो लूज डायमंड्स की ग्रेडिंग, डायमंड ज्वैलरी की ग्रेडिंग, क्यूए सेवाओं, विभिन्न ग्राहकों के लिए प्रारंभिक सेवाओं और अपनी अनूठी मोबाइल लैब (मोबिलैबटीएम) के माध्यम से अलग-अलग स्थितियों के लिए सोल्यूशन प्रदान करती है।

ज्वैलरी के रिटेलरों की मुख्य चिंता उनकी ज्वैलरी की सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स की दिक्कतें और सर्टिफिकेशन के लिए शोरुम से निकलने के दौरान अधिक रहती है। इसके अलावा, उनकी एक और चिंता सर्टिफिकेशन के दौरान उनके शोरूम में माल की अनुपलब्धता भी है। इन सारी चिंताओं का जवाब है जीएसआई का ‘अनोखा मोबाइल डायमंड ग्रेडिंग लैब‘, जिसमें जीएसआई के प्रशिक्षित ग्रेडरों की टीम द्वारा ग्राहक के परिसर में जाकर उनकी ज्वैलरी की साइट पर ही ग्रेड की जाएगी।

केरल के त्रिशूर स्थित जीएसआई लैबोरेटरीज में डायमंड के सभी आकारों की ग्रेडिंग और प्री-सॉर्टिंग की जाती है। इस लैबोरेटरी द्वारा प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के साथ विभिन्न प्रारूपों में सटीक अनुकूलित रिपोर्ट प्रदान की जाती है।

जेमोलॉजिकल साइंस इंटरनेशनल (जीएसआई) के सीईओ मार्क गेर्शबर्ग ने इस अवसर पर कहा कि भारत हमारे व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और जीएसआई सक्रिय रूप से अंत-ग्राहकों तक अपनी अधिकतम आउटरीच के लिए इंडस्ट्री के इवेंट्स में भाग लेता है। जीजेआईईई की भागीदारी के साथ, हम दक्षिण भारत में अपनी लैब सेवाओं के बारे में लोगों को बतलाना चाहते हैं क्योंकि यह हमारे व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है।

भारत में जीएसआई की सफलता यहां के घरेलू ज्वैलरी मार्केट पर उसकी गहरी समझ है। भारतीय खुदरा बाजार की संरचना अद्वितीय है। यह एक विशिष्ट व्यापारिक मॉडल है। इसके भौतिक स्थान कारकों को ध्यान में रखते हुए जीएसआई के पास हीरे को काटने / पॉलिश करने और ज्वैलरी केंद्रों के पास पूरी तरह से सुसज्जित लैबोरेटरीज हैं।

भारत में जीएसआई पॉलिशिंग सुविधाओं, कटर्स के साथ कंसल्टिंग और अन्य आर्गेनाइजेशनों के साथ मिलकर शैक्षणिक प्रोग्राम करना और ग्रेडिंग सेवाएं भी प्रदान करता है। पॉलिशिंग सुविधाओं और इंडस्ट्री की अन्य बुनियादी सुविधाओं के कारण आपके व्यापार को जीएसआई एक मूल्यवान प्रतिस्पर्धी लाभ प्रदान करता है।