जेम्सफील्ड ने श्रीलंका के नीलम को अपने कीमती पत्थरों के पोर्टफोलियो में शामिल किया

जेम्सफील्ड ने जर्सी में पंजीकृत एक कंपनी ईस्ट वेस्ट जेम इंवेस्टमेंट लिमिटेड (ईडब्ल्यूजीआई) के संयुक्त उपक्रम बनाया है ताकि श्रीलंकाई नीलम और कीमती पत्थरों के क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सके। इस संयुक्त उपक्रम में जेम्सफील्ड की हिस्सेदारी ७५ फीसदी जबकि ईडब्ल्यूजीआई की हिस्सेदारी २५ फीसदी की होगी।

इसके लिए जारी समझौता पत्र के मुताबिक समझौते की शर्तों के मुताबिक जेम्सफील्ड ने १६ एक्सप्लोरेशन लाइसेंसों को अधिगृहित कर लिया है जो कि करीब ०.४ मिलियन अमेरिकी डालर का है। श्रीलंकाई संयुक्त उपक्रम में जेम्सफील्ड उसी सफलता को दोहराना चाहती है जो कि उसे जाम्बिया और मोजाम्बिक में मिली थी। वहां जेम्सफील्ड के प्रयासों से न सिर्फ क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ था बल्कि स्थानीय जनता को भी लाभ हुआ था। संयुक्त उपक्रम यह भी देखेगा कि जेम्सफील्ड और ईडब्ल्यूजीआई श्रीलंका में एक र्टेंडिंग कंपनी का गठन करे जिसका नाम रत्नपुरा लंका जेम्सस्टोन्स प्राइवेट लिमिटेड होगा। इस कंपनी के गठन का अप्रूवल श्रीलंका के बोर्ड आफ इंवेस्टमेंट से पहले ही मिल चुका है। ट्रेडिंग कंपनी का ध्यान स्थानीय बाजारों से नीलम के खरड़ की सोर्सिंग पर रहेगा।

संयुक्त उपक्रम का उद्देश्य यह है कि जेम्सफील्ड के ग्रेडिंग सिस्टम और मार्केटिंग के तौर तरीके श्रीलंकाई बाजार में भी लागू होगा। जेम्सफील्ड अपने रफ जेम्सस्टोन आक्शन प्लेटफार्म के जरिये श्रीलंकाई खरड़ की भी नीलामी करेगा ताकि वहां कीमती रत्नों के उत्पादन को बढ़ावा मिले जिससे न सिर्फ क्षेत्र का विकास हो बल्कि अर्थव्यवस्था में भी तरक्की हो।

संयुक्त उपक्रम के समझौतों में श्रीलंका में एक विस्तृत एक्सप्लोरेशन, माइनिंग और सोर्टिंग ढांचागत सुविधाएं विकसित करना भी शामिल हैं। इससे एक टिकाउ, पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक जेम्सस्टोन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

जेम्सफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेन हेरेबोटल ने इस अवसर पर कहा - "हम इस बात पर प्रसन्न हैं कि हमने वहां प्रवेश किया है जो कि दुनिया के रंगीन पत्थरों के क्षेत्र में तीसरा बड़ा क्षेत्र माना जाता है। जेम्सफील्ड के पोर्टफोलियो को देखें तो कंपनी ने पहले ही जाम्बिया में सफायर और मोजाम्बिक में रूबी के क्षेत्र में प्रतिमान स्थापित कर दिया है। श्रीलंका में नीलम के क्षेत्र में प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम से हमारे रंगीन कीमती पत्थरों की रणनीति में नीले और हरे रंग का ट्रेफिक लाइट मिलेगा।

श्रीलंका पहले से ही सभी रंगों के नीलम के महत्वपूर्ण उत्पादन के रूप में प्रसिद्धि स्थापित कर चुका है। वहां श्रीलंका के बोर्ड आफ इंवेस्टमेंट ने बेहद आकर्षक और मित्रवत वातावरण बनाया है ताकि निवेशकों को कहीं कोई दिक्कत नहीं हो और देश में विकास का अवसर बरकरार रहे।

हम इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि हमारे अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को बेहद उत्कृष्ट किस्म के सफायर की संभावना बनी है। इसके साथ ही हम श्रीलंका सरकार और आम नागरिकों समेत वहां के सभी हितधारकों को ओशस्त करना चाहते हैं कि उन्हें जेम्सफील्ड के कार्यकलापों में पूर्णतः पारदर्शिता दिखेगी और इससे उनके उत्पाद में वैल्यू एडिशन होगा। ऐसा ही काम हमने जाम्बिया और मोजाम्बिक में किया है।"

जेम्सफील्ड इनकारपोरेशन की पहचान दुनिया भर में रंगीन पत्थरों के एक भरोसेमंद और अग्रणी आपूर्तिकर्ता के रूप में होती है। यह कंपनी लंदन शेयर बाजार में सूचीबद्ध है जिसका टिकर: जेम है। यह कंपनी एम ५० इंडेक्स में भी शामिल हो गई है। जुलाई २००९ में कंपनी ने जाम्बिया के केगम इमेरेल्ड खदानों से निकले जाम्बियन इमेरेल्ड के लिए एक औपचारिक नीलामी कार्यक्रम की शुरूआत की। आज की तारीख में कंपनी केगम में १६ बार नीलामी का आयोजन कर चुकी है जिससे कुल २७६ मिलयन डालर का राजस्व मिला। कंपनी ने कारोबारियों के लिए भी दो नीलामी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें कंपनी के खदानों से निकले रंगीन पत्थरों का नहीं बल्कि उस क्षेत्र के अन्य खदानों से निकले रंगीन पत्थरों की नीलामी की गई। इससे २२ मिलियन डालर का राजस्व प्राप्त हुआ।

कंपनी के पास मोजाम्बिक के मोंटेपुएज रूबी डिपोजिट में भी ७५ फीसदी की हिस्सेदारी है। जून २०१४ में इसने पहली बार इस क्षेत्र से निकले माणिक के खरड़ के लिए नीलामी का आयोजन किया जिससे ३३.५ मिलियन अमेरिकी डालर का राजस्व मिला। इसके अलावा जेम्सफील्ड का जाम्बिया के करीबा एमेथिस्ट माइन में भी ५० फीसदी की भागीदारी है। जनवरी २०१३ में कंपनी ने फेबेरगे ब्रांड का अध्रिगहण किया जिससे कंपनी को हाई इंड लक्जरी गुड्स के प्लेटफार्म पर भी पकड़ स्थापित हो गया। इसके साथ ही यह ग्लोबल ब्रांड के रूप में भी साझीदार हो गया।

क्रेडिट इमेज




फेबेरगे अवार्ड प्राप्त इमोशन रिंग कलेक्शन




फेबेरगे डिवोशन कलेक्शन, जिसमें इमेरेल्ड, रूबी और सफायर पर ध्यान है




फेबेरगे डिवोशन बहुरंगी कानबाली, जिसमें इमेरेल्ड, रूबी और सफायर जड़े हैं