जयपुर में फर्स्ट-एवर रफ जेमस्टोन सोर्सिंग शो 2 नवंबर से शुरू

• इस शो का आयोजन जीजेईपीसी ने भारतीय बाजारों में कटिगं, पॉलिशिंग और कच्चे कलर्ड जेमस्टोन्स की प्रत्यक्ष सोर्सिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया है।
• इस शो में जेमफिल्ड्स ग्रुप की ज़ांबियन कंपनी केगम माइनिंग ने अपने रफ एमराल्ड को प्रदर्शित किया है।
• यह शो 2 नवंबर, 2020 से 11 दिसंबर, 2020 तक चलेगा।

जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री की अग्रणी संस्था जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (जीजेईपीसी) ने 2 नवंबर 2020 से 11 दिसंबर 2020 तक जयपुर में फर्स्ट-एवर इंडिया रफ जेमस्टोन्स सोर्सिंग शो का आयोजन किया है। इस शो का उदघाटन जयपुर सीमा शुल्क आयुक्त (निवारक) सुभाष चंद्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर कॉलिन शाह, अध्यक्ष, जीजेईपीसी; निर्मल कुमार बरदिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जयपुर रीजन; विजय केडिया, संयोजक, कलर्ड जेमस्टोन्स और पर्ल्स, जीजेईपीसी, सब्यसाची रे, ईडी, जीजेईपीसी सहित इंडस्ट्री के अन्य दिग्गज भी उपस्थित रहे। जीजेईपीसी ने भारतीय कटिंग और पॉलिशिंग इंडस्ट्री के लिए जेमस्टोन्स और रफ कलर्ड डायमंड्स की प्रत्यक्ष सोर्सिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीजेईपीसी ने इस शो का आयोजन किया है।

मौजूदा कोरोना महामारी में यह अपने तरह का पहला फिजिकल जेमस्टोन शो है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा कोविद-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार के लागू सुरक्षा दिशानिर्देशों जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग, डिसइंफेक्शन, मास्क पहनने की अनिवार्यता का पालन किया जाएगा। इस शो के आयोजक जीजेईपीसी ने एक समय में एक साथ केवल 12 विजिटर्स को ही शो में जाने देनी की अनुमति सुनिश्चित किया है ताकि शो में भारी भीड़ जमा न हो सके और भीड़ से बचा जा सके।

शो में जेमफिल्ड्स ग्रुप की जेम्बियन कंपनी केजम माइनिंग ने अपने रफ एमराल्ड को प्रदर्शित किया है।

जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने इस अवसर पर कहा कि हम वर्ष 2025 तक इंडियन जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री को जेम्स एंड ज्वैलरी के निर्यात में दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बनाने के लिए हर संभव पहल कर रहे हैं। भारतीय जेमस्टोन इंडस्ट्री इंपोर्ट ओरिएंटेड इंडस्ट्री है। जीजेईपीसी ने इंडियन जेम कटिंग एंड पॉलिशिंग इंडस्ट्री के लिए रफ डायमंड्स एंड जेमस्टोन्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया है जिससे की इंडस्ट्री में उपलब्धता निरंतर बनी रहे।

कॉलिन शाह ने आगे कहा कि इंडियन जेम कटिंग एंड पॉलिशिंग इंडस्ट्री के लिए गुणवत्ता वाले रफ जेमस्टोन्स की सतत सप्लाई हमेशा एक चुनौती रही है। यह एक आयात आधारित इंडस्ट्री है। इसलिए मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऐसे रफ जेमस्टोन्स की निरंतर आपूर्ति जरुरी है।

भारत प्रेसियस औऱ सेमी-प्रेसियस स्टोन्स के लिए दुनिया के बेहतरीन कटिंग और पॉलिशिंग केंद्रों में से एक है। भारत में 300 से अधिक विभिन्न प्रकार के प्रेसियस औऱ सेमी-प्रेसियस जेमस्टोन्स की प्रोसेसिंग होती है जिसमें सी एंड पी एमराल्ड, टैन्ज़ाइट, मॉर्गनइट और अन्य कई जेमस्टोन्स शामिल हैं। चीन और थाईलैंड की तुलना में भारत कम कीमत पर उत्पादन करने में अत्यंत सक्षम है।