एचआरडी एंटवर्प ने एचआरडी पुरस्कार का १६वां संस्करण शुरू किया



एंटवर्प, २३ जुलाई, २०१४- हीरा और इससे जुड़े आभूषणों के क्षेत्र में डायमंड ग्रेडिंग लेबोरेटरी सुविधा उपलब्ध कराने में जाना माना नाम एचआरडी एंटवर्प, ने अपने एचआरडी पुरस्कार के १६ संस्करण के शुरू करने की घोषणा की है।

अ ला कार्टा ए कलनेरी जर्नी

एचआरडी एंटवर्प अपने द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय हीरा आभूषण डिजाइन प्रतियोगिता को कुछ परिवर्तनों के साथ फिर से शुरू करने की घोषणा करता है। अब किसी आभूषण डिजाइनर को न सिर्फ प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने का मौका मिल सकता है बल्कि आभूषण निर्माण के अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर उसका नाम भी हो सकता है।

एचआरडी एंटवर्प की गणना दुनिया के अग्रणी डिजाइन प्रतियोगिता में होती है। इस पुरस्कार के १६वें संस्करण का थीम अ ला कार्टा एक कलनेरी जर्नी दिया गया है, जो कि डिजाइनरों को हीरा के साथ बेहतरीन डिजाइन बनाने को प्रोत्साहित करेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञ लोगों के सामने उनके डिजाइन के प्रदर्शन की गारंटी है।

इस प्रतिस्पर्धा में जिन्हें पुरस्कार मिलेगा, उनके उत्पादों का प्रदर्शन बेल्जियन और अन्य स्थानों पर २०१५ और २०१६ में होने वाले प्रदर्शिनयों के दौरान भी होगा। मिलान, इटली में आयोजित हो रहे वल्र्ड एक्सपो के दौरान बेल्यिजन पवेलियन की शुरूआत १ मई २०१५ को होगी और ३१ अक्टूबर २०१५ तक जारी रहेगी।

यह प्रतियोगिता दुनिया भर के डिजाइनरों के लिए खुला है। इसके लिए वहीं इंट्री भेज सकते हैं जिसका डिजाइन मौलिक होगा और उस आभूषण में कम से कम एक कैरेट हीरे का उपयोग होगा। सभी प्रविष्टियों पर अंतरराष्ट्रीय जूरी फैसला करेगी और विजेताओं को १०,००० डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि अंतिम दौर तक पहुंचे चार प्रविष्टियों को २५००-२५०० डालर मिलेंगे।

इसमें भाग लेने वाले डिजाइनरों को एक डेडिकेटेड वेबसाइट www.hrdawards.com पर अपलोड करना होगा और इसकी अंतिम तारीख ३१ अक्टूबर २०१४ होगी। प्रतिस्पर्धी इस पर जितने डिजाइन चाहें, उतना अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद हीरे के आभूषणों को भी १५ मार्च २०१५ से पहले जमा कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए  www.hrdawards.com पर देखा जा सकता है या फिर  jennie.baeten@hrdantwerp.be / Debbie.verbruggen@hrdantwerp.be  पर मेल भेज कर जानकारी ली जा सकती है।

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तारीखें

३१.१०.२०१४ डिजाइनों के आनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

१३.११.२०१४ पेशेवर जूरी पुरस्कृत डिजाइनरों का चयन करेगी

१५.११.२०१४ पुरस्कृतों के नाम सार्वजनिक किये जाएंगे

१५.१२.२०१४ डायमंड स्पांसरों की बैठक

०६.०३.२०१५ आभूषण जमा कराने की तारीख

२६.०३.२०१५ अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों की जूरी चार अंतिम प्रतिस्पर्धी का चयन करेगी

०१.०५.२०१५- ३१.१०.२०१५ इटली के मिलान में वल्र्ड एक्सपो प्रर्दशनी

एचआरडी एंटवर्प के बारे में

एचआरडी एंटवर्प डायमंड लैब की स्थापना १९७६ में एंटवर्प में हुई थी। यह दुनिया के बड़े एवं प्रतिष्ठित प्रयोगशाला में शामिल है। इसके प्रमाणपत्र को दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है जो कि हीरे के गुणवत्ता एवं असली होने का उत्कृष्ट प्रमाण है। यह प्रयोगशाला इंटरनेशनल डायमंड काउंसिल (आईडीसी) के ग्रेडिंग मानकों को मानता है। आईडीसी एक प्राधिकार संस्था है जो कि ३० वर्ष पहले वल्र्ड फेडरेशन आफ डायमंड वर्स और इंटरनेशनल डायमंड मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन द्वारा स्थापित किया गया था। यही पहली प्रयोगशाला है जिसे आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन (आईएसओ/आईईसी १७०२५) द्वारा अधिकृत किया गया।