इजरायल डायमंड वीक , हीरा व्यापारियों के लिए हीरा की सोर्सिंग के लिए एक अनूठा अवसर

एनवाई ट्रेडिंग फ्लोर पर १० से १३ नवंबर के बीच आयोजित होगा

न्यूयार्क में इजरायल डायमंड वीक का तीसरा संस्करण १० से १३ नवंबर, २०१४ के बीच आयोजित होगा जो कि छुट्टियों के इस मौसम में हीरा खरीदारों के लिए लास्ट स्टॉप डेस्टिनेशन सावित होगा। डायमंड्स डीलर्स क्लब आफ न्यूयार्क (डीडीसी) के अध्यक्ष रेवेन कॉफमैन के मुताबिक 'यह पालिश किये गए हीरों को जमा करने का बेहतरीन अवसर है।'

यह कार्यक्रम डीडीसी के मिडटाउन मैनहटन स्थित ५८०, फिप्थ एवेन्यू के ट्रेडिंग फ्लोर पर आयोजित किया जा रहा है जहां अमेरिकी और इजारयली हीरा आपूर्तिकर्ताओं की मजबूत उपस्थिति दिखेगी। कॉफमैन का कहना है कि इस दौरान खरीदारों को कुछ दुर्लभ किस्म के हीरों को खरीदने का मौका मिलेगा।न्यूयार्क में इजरायल डायमंड वीक का तीसरा संस्करण १० से १३ नवंबर, २०१४ के बीच आयोजित होगा जो कि छुट्टियों के इस मौसम में हीरा खरीदारों के लिए लास्ट स्टॉप डेस्टिनेशन सावित होगा। डायमंड्स डीलर्स क्लब आफ न्यूयार्क (डीडीसी) के अध्यक्ष रेवेन कॉफमैन के मुताबिक 'यह पालिश किये गए हीरों को जमा करने का बेहतरीन अवसर है।'

इजरायल डायमंड वीक इन न्यूयार्क हीरे की बिक्री का एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो कि इजरायल डयमंड एक्सचेंज (आईडीई) और डीडीसी का संयुक्त आयोजन है। यह पश्चिमी दुनिया के बड़े डायमंड एक्सचेंजों को न सिर्फ एक सफल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है बल्कि डीडीसी के दरवाजे उन आभूषण निर्माताओं के लिए खोला है जो कि हीरा की थोक मात्रा में खरीद करते हैं और इस क्लब में नहीं आते।

आईडीई के अध्यक्ष शैमुएल शिंटजर इसकी व्याख्या करते हुए कहते हैं- 'मैनहटन का डायमंड एंड ज्वैलरी डिस्टिड्ढक्ट अमेरिका के कीमती पत्थरों एवं आभूषण कारोबार में एक महत्वपूर्ण एक्सेस प्वाइंट है। हमारा सहयोग एक संयुक्त प्रयास है ताकि हीरा के खरीदार और विक्रेता आमने सामने मिल कर भारी मात्रा में चीजों का निरीक्षण करें और विेशास के साथ खरीदारी करें। उसे यहां खरीदारी कर महसूस हो कि वाकई में वह सही जगह पर आए हैं।'

कॉफमैन का कहना है कि इजरायल डायमंड वीक इन न्यूयार्क और इस तरह के अन्य कार्यक्रमों से क्लब के ट्रेडिंग फ्लोर पर कार्यकलापों में काफी विस्तार हुआ है। यह एक बढि़या 'इक्विलाइजिंग इवेंट' है जहां छोटे-बड़े विक्रेताओं को खरीदारों से बातचीत करने का अवसर मिलता है। यह न सिर्फ सदस्यों के लिए बढि़या है बल्कि खरीदारों के लिए बेहतरीन अवसर है। और, अंतिम में, छुट्टियों का मौसम शुरू होने से ठीक पहले इस कार्यक्रम का अयोजन होगा। मैं अमेरिका के सभी हीरा खरीदारों से अनुरोध करूंगा कि इस अवसर को कतई मिस नहीं करें।