आईआईजी और जेमेविजार्ड ऑनलाइन कोर्स शुरु करेंगे

मुंबई स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी (आईआईजी) ने द जेम कलर एकेडमी, जेमेविजार्ड के सहयोग से एक नया ऑन-लाइन कोर्स शुरू करने की आधिकारिक घोषणा की है। इस नये वेंचर में आईआईजी द्वारा जेम कलर एकेडमी के भारत और हांगकांग के परिसर में जेम कलर एकेडमी के कलर्ड स्टोन्स ग्रेडिंग कोर्स और कलर्ड डायमंड ग्रेडिंग कोर्स की ऑनलाइन और ऑन-साइट क्लासेस संचालित किया जाएगा।

आईआईजी के सीईओ राहुल देसाई ने कहा कि कलर्ड स्टोन्स ग्रेडिंग कोर्स औऱ कलर्ड डायमंड ग्रेडिंग कोर्स युनिक कोर्स हैं। हमारा इंस्टिट्यूट्स भी सतत नये इन्नोवेटिव कोर्सेस शुरु करने की तलाश में रहता है। ये दोनों हमारे लिए एक परफेक्ट मैच हैं। जेम कलर एकेडमी के पायोनियर प्रोग्राम, जेमविजार्ड के जेम प्राइस सिस्टम के साथ मिलकर हम अपने लोकल एरिया में जेम एजुकेशन को एक नये लेवल तक ले जा सकते हैं। इससे जेम एंड ज्वैलरी वल्र्ड में युवाओं का आकर्षण बढ़ेगा औऱ वे इसमें आने के लिए खुश भी होंगे।

जेमेविजार्ड के प्रेसिडेंट मेनेहम सेडरमिश ने कहा कि जेमेविजार्ड को पूरे विश्व में अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए हमेशा न्यू वेंचर्स की तलाश रहती है। हमें भारत में अपने प्रोडक्ट्स और कोर्सेस को बढ़ाना चाहते हैं। चूंकि आईआईजी यहां लंबे समय से स्थापित और एजुकेशन के क्षेत्र में अग्रणी लीडरों में हैं, हमारे ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए ये बेस्ट पार्टनर हैं।

श्री देसाई ने कहा कि आईआईजी हमेशा विश्व स्तर की जेमोलॉजी शिक्षा को भारत में लाना चाहता है। इसके लिए हमें अवसरों की तलाश रहती हैं। इस सिलसिले में हमने इज़राइल के जाने-माने आर्गेनाइजेशन जेमेविजार्ड के साथ भागीदारी की है। जेमेविजार्ड के सहयोग से हम भारतीय छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर सकेंगे।

कलर्ड स्टोन्स ग्रेडिंग कोर्स उन सभी के लिए एक बेहतरीन कोर्स है जो जेमस्टोन्स को खरीदने, बेचने, नीलामी या मूल्य निर्धारण के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं। इस इन्नोवेटिव कोर्स में जेमेविजार्ड ग्राउंडब्रेकिंग टेक्नोलोजीस से कलर, क्लारिटी, साइज, जिओग्राफिकल ओरिजिन, इंहैंसमेंट के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। टेक्निक और मेथोलोजी के बारे में भी जानकारी दी जाती है। इसके प्राइसिंग सिस्टम से छात्र जेम्स के मार्केट प्राइस का पूर्ण विश्लेषण कर सकते हैं और इंटरैक्टिव एक्सरसाइजों से जेम की संभावित फिचर का पता लगा सकते हैं।

भारत में यह कोर्स आईआईजी द्वारा जेम कलर एकेडमी के सहयोग से नेटवर्क वाले कालेजों में शुरु किया जाने वाला पहला कोर्स है। यह कोर्स इज़राइल, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका में आन-साइट कोर्सेस ऑफर करेगा। यह ऑनलाइन और ऑन-साइट कोर्स १५ दिसंबर, २०२० से उपलब्ध होगा।