ढोलकिया फाउन्डेशन (हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड) को द इंडियन फैमिली बिज़नेस अवॉर्ड्स 2022 के दौरान फिलान्थ्रोपी कैटेगरी में किया गया सम्मानित

हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड की परोपकारी शाखा ढोलकिया फाउन्डेशन को एक बार फिर से इंडियन फैमिली बिज़नेस अवॉर्ड्स 2022 में उनके सामाजिक योगदान के लिए फिलान्थ्रोपी कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार समजा कल्याण की दिशा के आधुनिक समाधानों और उल्लेखनीय प्रयासों के लिए दिया जाता है। फाउन्डेशन ने अपने परोपकारी प्रयासों के चलते यह सम्मान हासिल किया है, जो समाज कल्याण में योगदान देने के उनके समर्पण एवं उत्कृष्ट प्रयासों की पुष्टि करता है। यह पुरस्कार हरी कृष्णा ग्रुप के दूरदृष्टा दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।

ढोलकिया फाउन्डेशन की ओर से श्री तुलसी ढोलकिया और श्री पिंटु ढोलकिया ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली के द ओबरॉय में किया गया था। हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स से श्री पिंटु ने इस पुरस्कार को जीतने की घोषणा की। इस अवसर पर चारों भाईः चेयरमैन एवं संस्थापक पद्मश्रीसावजी ढोलकिया, सह-संस्थापक घनश्याम ढोलकिया, हिम्मत ढोलकिया और तुलसी ढोलकिया बेहद खुश नज़र आए। ‘‘इस पुरस्कार से हम बेहद उत्सुक और गौरवान्वित हुए हैं।’’ तुलसी ढोलकिया ने कहा। ‘‘परोपकारिता हमेशा से हमारा महत्वपूर्ण मूल्य रही है। यह पुरस्कार हमें इस दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित करता है।’’ उन्होंने कहा।

पुरस्कार समारोह में बड़ी संख्या में बिज़नेस लीडर्स मौजूद थे, जिन्हें उद्योग जगत की अच्छी समझ है, जो अपने प्रयासों से समाज और देश में सकारात्मक बदलाव लेकर आए हैं। इस अवसर पर वॉटरफील्ड के संस्थापक एवं सीईओ सौम्या रमन ने सभा को सम्बोधित किया। पुरस्कार समारोह के मौके पर दो पैनल चर्चाएं भी हुईं, जहां पारिवारिक स्वामित्व के कारोबारों, उनके अवसरों एवं चुनौतियों पर चर्चा की गई। पहली चर्चा का विषय था पारिवारिक स्वामित्व के कारोबार में उत्तराधिकार की योजना। पैनल चर्चा का संचांलन चन्द्र श्रीकांत ने किया, इस मौके पर मौजूद अन्य पैनलिस्ट्स में शामिल थे- मैनेजिंग पार्टनर सायरिल अमरचंद, मंगलदास ऋषभ श्रॉफ, वॉटरफील्ड के संस्थापक एवं सीईओ सौम्या राजन और ग्रांट थॉर्नटन भारत पार्टनर एवं लीडर- प्राइवेट क्लाइंट सर्विसेज़ पल्लवी जे भाखरू। दूसरी चर्चा का विषय था ‘पारिवारिक स्वामित्व के कारोबारों में रूढ़ीवादी अवधरणाएं। इसका आयोजन भी चन्द्र श्रीकांत ने किया। इसके पैनलिस्ट्स में शामिल थे- वॉटरफील्ड के संस्थापक एवं सीईओ सौम्या राजन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा और टीवीएस मोटर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेनु।

इस सीज़न के कुछ पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में शामिल हैं- टेगा इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्अर मेहुल मोहंका, एपकोटेक्स इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिराज चोकसे, बोरोसिल लिमिटेड, मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीवर खेरूका, सेंचुरी प्लायबोर्ड्स के एक्ज़क्टिव डायरेक्टर फरेम भजंगका, निर्मल मिंडा, हैवल्स इंडिया लिमिटेड, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनिल राय गुप्ता, थर्मेक्स लिमिटेड, एक्ज़क्टिव प्रेज़ीडेन्ट एवं सीएचआरओ जसमीत भाटिया और मुथुट फाइनैंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर री एलेक्ज़ेंडर जॉर्ज।

माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल की मौजूदगी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया और बधाई दी। उन्होंने भारत के तीव विकास की कहानी पर रोशनी डाली।

ढोलकिया फाउन्डेशन अपने परोपकारी प्रयासों के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह पुरस्कार समाज कल्याण में योगदान देने की उनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।