किसना ने दिल्ली में खोला पहला एक्सक्लुज़िव शोरूम,
देश के सातवें स्टोर के साथ हासिल की नई उपलब्धि

हरी कृष्णा ग्रुप की ओर से किसना ने उत्तर भारत में अपना विस्तार जारी रखते हुए दिल्ली शहर में अपने पहले फ्रैंचाइज़ शोरूम का लॉन्च किया है। सभी आधुनिक भारतीय महिलाओं के लिए हीरे के आभूषणों को सुलभ बनाने के अपने वादे को पूरा करने के उद्देश्य से विस्तार जारी रखते हुए किसना ने यह नया शोरूम खोला है। हरी कृष्णा ग्रुप के दृष्टिकोण के अनुरूप किसना हर मौके और हर बजट के अनुसार उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करता है। द्वारका, दिल्ली में किसना का नया शोरूम हर उम्र के उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन कलेक्शन और डिज़ाइन लेकर आया है। नया शोरूम स्थानीय लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता के आभूषणों की व्यापक रेंज पेश करता है, जिसमें रोज़मर्रा में पहने जाने वाले आभूषणों से लेकर खास मौकों तक के लिए आभूषण शामिल हैं।

जानी मानी सेलेब्रिटी वानी कपूर की मौजूदगी में शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर श्री सावजी ढोलकिया, संस्थापक एवं चेयरमैन, हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड, श्री घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक, हरी कृष्णा ग्रुप भी मौजूद थे।

2005 में स्थापित किसना वितरण-उन्मुख मॉडल में अग्रणी है। वर्तमान में देश भर में इसके 3500 से अधिक शोरूम हैं। ऐसे में यह देश में सबसे बड़ा वितरित डायमण्ड ज्वैलरी ब्राण्ड है। अब तक किसना विभिन्न शहरों में 6 शोरूम लॉन्च कर चुका है, ये शोरूम सिलिगुड़ी, हैदराबाद, हिसार, अयोध्या, बरेली और रायपुर में स्थित हैं।

श्री सावजी ढोलकिया ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘किसना शोरूम के लॉन्च के साथ हम ऐसा मंच उपलब्ध कराना चाहते हैं जहां हर व्यक्ति को लाभ हो, सभी एक साथ मिलकर काम कर सकें। हमारा मानना है एकजुटता और आपसी सहयोग के साथ किसना लोगों एवं समुदायों को सशक्त बना सकता है, उनके लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। हम आपूर्ति श्रृंखला में पारदर्शिता पर ज़ोर देते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि सभी हितधारकों को उनकी सही हिस्सेदारी मिले। दिल्ली का किसना स्टोर सिर्फ हमारे प्रोडक्ट्स खरीदने का स्थान ही नहीं है; यह समावेशन और समृद्धि के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।’’