कल्याण ज्वैलर्स की ११७५ करोड़ रुपए आम निर्गम से जुटाने की योजना


टीएस कल्याणरमन,
संस्थापक कल्याण ज्वेलर्स
वारबर्ग पिंकस के इक्विटी द्वारा समर्थित पार्टनर कल्याण ज्वैलर्स का ११७५ करोड़ रुपए का पब्लिक इश्यू १६ मार्च, २०२१ को सार्वजनिक अभिदान के लिए खुलेगा और १८ मार्च, २०२१ को बंद होगा। कोरोना महामारी के बाद शेयर मार्केट के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए कल्याण ने १,१७५ करोड़ रुपये की सार्वजनिक पेशकश की घोषणा की है। इसके इश्यू की कीमत ८६ से ८७ रुपए तय की गई है।

कल्याण ज्वेलर्स की शुरुआत वर्ष १९९३ में केरल के त्रिशूर में हुई और इन दिनों में कल्याण ज्वेलर्स की भारत सहित यूएई और मध्य पूर्व के देशों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई। पब्लिक इश्यू की राशि का उपयोग कल्याण ज्वेलर्स द्वारा कार्यशील पूंजी, ऋण पुनर्गठन और अन्य परिचालन उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।