किरण परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं!



दिनेश लखानी
निदेशक - किरण जेम्स

कोरोना महामारी का वर्ष २०२० अब समाप्त होने को है। आइए नये साल २०२१ का जोर-शोर और नए जोश से हार्दिक स्वागत करें। पिछला वर्ष कोरोना महामारी का था। अब सारे विश्व को नए साल २०२१ से काफी उम्मीदें हैं। कोरोना संकट को समाप्त कर हमें आगे बढ़ना है। गत कुछ महीनों में इसके संकेत मिलने लगे हैं। कोरोना से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सिनेशन और थेरेपीज का काम शुरु है। इससे लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं। स्थिति की धीर-धीरे सामान्य होने की प्रबल संभावना है। हमें आगामी दिनों में वैश्विक स्तर पर हो रहे आर्थिक सुधारों के मद्देनजर बड़े बिजनेस अवसरों के लिए तैयार रहना होगा। नए मॉनिटरी और फिजिकल डेफिसिट मेजर्स के कारण अब सबका एक ही उद्देश्य न्यू एग्रीगेट डिमांड तैयार करना है।

द स्मॉल्स आर बिग !!!

किरण के बारे में हाल ही में अनेक अफवाहें आईं थी कि किरण अपने छोटे आकार (-२, -६.५ और +६.५) के उत्पादन को कम करने जा रहा है और उनके स्टॉक तेजी के घटने लगे हैं। हम बताना चाहेंगे कि इस तरह की खबरें बिल्कुल गलत है। वास्तव में इन अफवाहों के विपरीत इन आकारों के हमारे उत्पादन में वृद्धि हुई है और हमारे इंवेंट्री में सतत इजाफा है। हमारी इंवेंट्री स्टेबल औऱ हेल्दी है।

वैश्विक स्तर पर ज्वैलरी और वॉच मैन्युफैक्चरर्स में हमारे इन साइजेस की मांग जबरदस्त बढ़ी है। इसलिए इंडस्ट्री का एक लीडर होने के नाते हमने इन गुड्स की स्थिर आपूर्ति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त उपाय किए हैं।

किरण वर्षों से छोटे साइजों के लिए निर्विवाद लीडर रहा है। हमने स्मॉल साइजेस के वैल्यू को समझा है और टेक्नोलोजी, प्रोसेसेस और उत्पादन कौशल में काफी निवेश किया है। इसी के कारण गत कई वर्षों के अथक मेहनत के बाद आज हम स्मॉल के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स का मुकाम हासिल किया है। यह हमारी मुख्य ताकत रही है। आगे भी हमारा ध्यान इसके ग्रोथ पर ही रहेगा। इसके अलावा, हम दूसरे साइजेस भी तैयार करना शुरु करेंगे क्योंकि आज ग्रोथ ही सबसे बड़ा मुकाम है।

हमने अपने ग्राहकों को और बेहतर सप्लाई के लिए स्मॉल साइजेस में मेक टू मेजर्स स्कीम की शुरुआत की। जैसा कि हमने अपने पहले न्यूज लेटर में बताया है। इससे हमें और हमारे ग्राहकों के कोरोना के बाद अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। मेक टू मेजर्स अप्रोच का अब हमारे सारे प्रोडक्शन लाइन में पालन करते है।

कोरोना महामारी को लेकर वैश्विक परिदृश्यों अब तेजी से सामान्य होने लगी है। इससे ग्राहकों के अप्रोच में भी बदलाव आया है। अधिकांश ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर्स अब सप्लायर्स के साथ पार्टनर बनना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इनमें विश्वसनीयता, विश्वास, प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण और समय पर वितरण के साथ तथ्य सुनिश्चित किये जाते हैं। ग्राहकों में खरीदी करने के पुराने तरीके अब लुप्त होने लगे हैं।

इंक्रिमेंटल सपोर्ट मेजर्सः छोटे साइजेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और मजबूत करने के उद्देश्य से किरण ने थ्रीईएक्स, कलरलेस और एचएंडए असोर्टमेंट्स प्रस्तुत किया है। इनका न्यूनतम आकार ०.६ एमएम से शुरु होगा। इससे हमारे ग्राहकों की खरीद दक्षता बढ़ेगी।

जैसे जैसे हमारे बिजनेस सभी कैटेगरीज में बढ़ेंगे जिसमें स्मॉल साइजेस का भी समावेश होगा, हम अपने ग्राहकों के स्मॉल की मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे ग्राहकों के यहां जैसे जैसे सभी कीमतों के स्टडेड डायमंड ज्वैलरी की मांग बढ़ेगी, हम उन्हें उनकी जरुरतों को आसानी से पूरा कर देंगे।