खूबसूरत भारतीय दुल्हनों के लिए मनुभाई ज्वैलर्स का उत्सवी ब्राइडल कलेक्शन

मनुभाई ज्वैलर्स के सुरूचिपूर्ण और उत्कृष्ट ब्राइडल कलेक्शन खुद ही खूबसूरत भारतीय दुल्हनों की कहानी कहता है। उत्सवी कलेक्शन के साथ ही मनुभाई ज्वैलर्स ने अपने हर आभूषण में दुल्हनों की कालातीत सुंदरता का ताना बाना बुना है।

२२ कैरेट सोने में बनाये गए इस कलेक्शन के लिए मुगलकाल के शाही दरबार से प्रेरणा ली गई है साथ ही गुजरात के शानदार हेवलियों के मीनारों की भी छवि इसमें दिखती है। इस मास्टरपीस में आपको धरोहर और संस्कृति की झलक तो मिलती ही है साथ ही इसमें समाकालीन स्टाइल भी दिखता है, इसलिए कहा जा सकता है कि उत्सवी कलेक्शन के जरिये दोनों जहां का समागम किया गया है। इस कलेक्शन को डिजाइन करते हुए इंट्रीकेट फिलिग्री के काम, प्राचीन काल के आभूषणों की तरह फिनिशिंग और डिटेल्ड फ्लोर कार्विंग जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है ताकि एक दुल्हन की आंतरिक सुंदरता को निखार सके। इसमें सफेद परब, गारनेट और ग्रीन ओनेक्स पत्थरों का कुंदन में इस्तेमाल किया गया है ताकि शुद्धता की एक नई शुरूआत की जा सके।

इस कलेक्शन में एक स्टेटमेंट पीस ‘कफ आफ हैपीनेस‘ को शामिल किया गया है, ताकि इसमें समकालीन अपील का भी पुट शामिल किया जा सके। २२ कैरेट सोने के ये आभूषणों में कुंदन की कारीगरी दिखती है तभी तो इसमें से पीली आभा के साथ ही लाल और हरे रंग की किरणें भी निकलती है।

उत्सवी कलेक्शन के ये गहने मनुभाई ज्वैलर्स के बोरिवली (पश्चिम) और घाटकोपर (पूर्व) के फ्लैगशिप स्टोर में उपलब्ध है।


22K Contemporary gold set with red and green kundan work

22K gold jewellery set intricately and colourfully designed in a kundan setting of red green stones with a central ins

22K Gold jewellery set with white parabs and complete with delicate kundan setting of red and green semi precious stonE