एनएसई और आईबीजेए करेंगे डोमेस्टिक बुलियन स्पॉट एक्सचेंज का लॉन्च

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) को यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि एनएसई और इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) जल्द ही सेबी निर्देशों के अनुसार डोमेस्टिक बुलियन स्पॉट एक्सचेंज का लॉन्च करेंगे।

भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है और ऐसा पहली बार हुआ है कि डोमेस्टिक बुलियन स्पॉट एक्सचेंज की स्थापना सेबी के तत्वावधान में की जा रही है। एनएसई और आईबीजेए की यह संयुक्त पहल उद्योग जगत को स्पॉट मार्केट बुलियन लेनदेन के लए मंच उपलब्ध कराएगी, साथ ही निवेशकों और उपभोक्ताओं को भी सीधे एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ेगी।

डोमेस्टिक बुलियन स्पॉट एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर बुलियन लेनदेन में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा। बिज़नेस के लिए प्रस्तावित ढांचा बी2बी सेगमेन्ट को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा और वैल्यू चेन के प्रतिभागियों को बुलियन सिस्टम के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नियमों के अनुसार इस शेयरहाल्डिंग में एनएसई, आईबीजेए, उद्योग जगत (रिफाइनरों, बुलियन डीलरों, ज्वैलरों, बैंकों, विदेशी आपूर्तिकर्ताओं, फंड, एफपीआई एवं अन्य एमआईआई आदि की भागीदारी होगी)। आईबीजेए और एनएसई पहले से इस संदर्भ में उद्योग जगत के भागीदारों के साथ चर्चा कर चुके हैं।

श्री विक्रम लिमाये, एमडी एवं सीईओ, एनएसई ने कहा, ‘‘हमें डोमेस्टिक बुलियन स्पॉट एक्सचेंज की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह एक्सचेंज बुलियन में पारदर्शिता और प्रभाविता लाएगा, साथ ही इससे एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिलीवर किए जाने वाले धातु की गुणवत्ता में निवेशक का भरोसा भी बढ़ेगा। हमें खुशी है कि इस पहल के लिए हमें आईबीजेए के साथ काम करने का मौका मिला है। हमें विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता और बड़ी संख्या में सदस्यों के साथ हम बुलियन स्पॉट मार्केट के विकास में योगदान दे सकेंगे और मार्केट प्लेयर्स की भागीदारी को सुनिश्चित कर सकेंगे।’’

मिस पृथ्वीराज कोठारी, नेशनल प्रेज़ीडेन्ट, आईबीजेए ने कहा ‘‘भारत में अपनी तरह के पहले डोमेस्टिक बुलियन स्पॉट एक्सचेंज की स्थापना के लिए एनएसई के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस एक्सचेंज की अवधारणा उद्योग जगत की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जो बुलियन डीलरों, ज्वैलरों, रीटेलरों और उपभोतओं के लेनदेनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आएगा।’’