एसजीएल अब दुबई में

सोलिटेयर जेमोलोजिकल लैबोरेटरीज (एसजीएल) ने अपने ११वें लैबोरेटरीज का २१ अगस्त को दुबई में शुभारंभ किया। यह लैबोरेटरीज इंडस्ट्री की जरुरतों को पूरा करने के लिए सारी सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां डायमंड के प्रमाणीकरण से लेकर पूर्ण और मिनी डायमंड रिपोर्ट के साथ डायमंड ज्वैलरी प्रमाणन के सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। प्रमाणीकरण की सुविधा हेतु एसजीएल का दुबई के गोल्ड सूक में टेक-इन विंडो होगा। इसके लांच पार्टी डीएमसीसी के सीईओ श्री गौतम सशीतल ने संबोधित किया और एसजीएल को एलमास टॉवर और वल्र्ड के नए डायमंड ट्रेडिंग सेंटर डीएमसीसी में आने का स्वागत किया।

यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट के श्री आशीष मेहता ने लंदन स्थित एसजीएल के विस्तार पर प्रसन्नता व्यक्त की और दुबई जैसे नए अंतरराष्ट्रीय लोकेशन पर ११वें लैबोरेटरीज के शुरु होने पर खुशी व्यक्त की। इस मौके पर एसजीएल ने स्पॉट दि सीवीडी चैलेंज विषय पर एक संगोष्ठी की जो कार्यक्रम में भाग लेने वालों के लिए ज्ञानवर्धक और सीवीडी के विषय में जानने के लिए सुनहरा अवसर था। यहां एसजीएल के परिचालन में उस विशेष मशीनरी को भी प्रदर्शित किया गया जो सिंथेटिक्स डायमंड की पहचान के लिए प्रयोग किया जाता है। एसजीएल के निदेशक शिरीन बंदुकवाला ने कहा कि हमें काफी प्रसन्नता है कि हमने एक बहुत क्षमता और बढ़ती क्षेत्र में अपने लैबोरेटरीज का शुभारंभ किया है। अलमास टॉवर एक रणनीतिक स्थान है और एक ग्रोइंग डायमंड सेंटर और इस गोल्ड सूक में हमारी टेक-इन विंडो सही में हमारे व्यस्थित संतुलन को दिखलाता है।