सूरत ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का
'मेक इन सूरत' कांसेप्ट

एसजेएमए की स्थापना वर्ष २०१६ में देश के डायमंड हब सूरत में एक नॉन-प्राफिट ऑर्गेनाइजेशन के रुप में स्थापित किया। इसका मुख्य उद्देश्य ज्वैलरी के निर्यात को बढ़ावा देना, सपोर्ट करना, प्रोटेक्ट, मेंटेन और डेवलप करना है। हमारे एसोसिएशन में फिलहाल ७० से अधिक ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां सदस्य हैं।

एसोसिएशन ने ‘मेक इन सूरत‘ कांसेप्ट भी शुरू की है, जिसका मकसद यहां निवेश, इन्नोवेशन, कौशल विकास को बढ़ाना, बौद्धिक संपदा की रक्षा करना और ज्वैलरी मैन्युफैक्चिंग क्लास में सर्वश्रेष्ठ निर्माण करने की सुविधा प्रदान करना है। साथ ही सूरत को ग्लोबल डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग में नये मुकाम तक पहुंचा कर ज्वैलरी के लोकल और ग्लोबल ग्राहकों के बेस को मजबूत बनाया जाएगा। इसके अलावा, इंडस्ट्री के विकास के लिए और अपने कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए हम कॉन्फैब (नॉलेज सीरीज़ सेमिनार), फायर सेफ्टी के लिए मॉक ड्रिल और क्रिकेट टूर्नामेंट जैसी अन्य गतिविधियों की व्यवस्था भी कर रहे हैं।

फ्यूचर प्लान:

सूरत में ज्वैलरी इंडस्ट्री और व्यापार को बढ़ावा देने के इरादे से एसजेएमए ने पहली बार बी२बी ट्रेड एक्जीबीशंस लॉन्च करने की पहल की है। इस शो में प्रमुख एसोसिएशंस, एक्जीबीटर्स और बायर्स एक साथ होंगे। इसे शुरु करने के पीछे हमारा एक ही लक्ष्य है कि जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री को प्रमोट किया जा सके ताकि उनके बेहतरीन कलेक्शंस को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स के सामने प्रदर्शित किया जा सके।

मिशनः

एसजेएमए मार्केटिंग और प्रोडक्टशन स्कील्स में सुधार के लिए सेमिनार भी आयोजित करने जा रहा है। ज्वैलर्स फायदा उठा सकते हैं और इंडस्ट्री के एक्सपट्र्स से नए आईडिया, ट्रेन्ड्स और टैलेंट्स को समझकर अपने उत्पादों की बिक्री, मैन्युफैक्चरिंग और शिपिंग में नई टेक्नोलोजी का उपयोग करके ग्राहकों की मांग को पूरा कर सकते हैं। यहां खरीदारी करने वालों को भी सुविधा प्रदान की गई है।

एसजेएमए से जुड़ी सभी कंपनियों में इंटरनेशनल स्तर की ज्वैलरी निर्माण की क्षमता है। ये अपनी बेहतरीन क्वालिटी और भव्य डिजाइनों के लिए प्रख्यात हैं। एसोसिएशन में एक्सपट्र्स भी हैं जो ग्राहकों की मांगों को पूरा करते हैं। एसजेएमए एक्सपोर्ट प्रमोशन को भी महत्व देता है। इसमें डायरेक्ट प्रमोशनल एक्टिविटी जैसे इंटरनेशनल ज्वैलरी शो में संयुक्त रुप से भाग लेना, ट्रेड डेलिगेशन भेजना और आमंत्रित करना तथा इमेज बिल्डिंग आदि शामिल है। चूंकि सूरत में ९० प्रतिशत डायमंड का उत्पादन होता है, एसजेएमए सूरत को वैश्विक स्तर पर डायमंड ज्वैलरी हब बनाना चाहता है जिससे कि यहां तैयार होने वाली अधिकांश डायमंड ज्वैलरी की विश्व में अपनी पहचान बन सके।

एसोसिएशन के मुख्य लक्ष्य:

  1. सूरत के ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को बढ़ाना।
  2. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बिजनेस को बचाना।
  3. ट्रेड फेयर्स (व्यापार मेलों) का आयोजन।
  4. ट्रेनिंग कोर्सेस, सेमिनार और मीटिंग आयोजित करना।
  5. प्रमोशनल गतिविधियां आयोजित करना।
  6. एक्सपोर्ट कार्यों में अपने सदस्यों को सपोर्ट करना।
  7. ‘टार्गेट मार्केट‘ के बारे में रिपोर्ट तैयार करना।

एसजेएमए अपने सदस्यों में खेल भावना को उद्घृत करने के लिए हर साल एसजेएमए प्रीमियर लीग क्रि केट मैच का आयोजन करता है। इस प्रीमियर लीग में ज्वैलरी इंडस्ट्री के सदस्य सहर्ष भाग लेते हैं। इनकी अपनी टीमें हैं और इन सभी क्रि केट टीमों के बीच ४ दिन तक मैच चलता है। इसके पिछले दो सेशन अत्यंत सफल रहे हैं। कुल ८ टीमों ने इस एसजेएमए प्रीमियर लीग में भाग लिया। एसोसिएशन ने प्रीमियर लीग शुरु करने से पहले अपने सदस्यों के लिए भव्य पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में मैच के प्रायोजकों के अलावा ज्वैलरी इंडस्ट्री के दिग्गज सदस्य और टीमों के कैप्टन ने हिस्सा लेकर मैच के विजेता के लिए ट्राफी का अनावरण किया। एसजेएमए का यह प्रीमियर लीग ज्वैलरी इंडस्ट्री के सभी प्रमुख उद्योगपतियों को एकसूत्र में बांधने का एक अभिनव पहल है।