दसानी ब्रदर्स के स्वर्ण कलेक्शन के साथ घर में करें देवी लक्ष्मी का स्वागत

भारत के सबसे बेहतरीन डिज़ाइनर ज्वैलरी ब्राण्ड दसानी ब्रदर्स ने अपने प्रतिष्ठित ज्वैलरी कलेक्शन स्वर्ण कलेक्शन के साथ त्योहारों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया। इस कलेक्शन को दसानी ब्रदर्स के कुशन कारीगरों ने डिज़ाइन किया है।

स्वर्ण कलेक्शन भारत के पारम्परिक आभूषणों से प्रेरित है, जिसे 22 कैरट और 18 कैरट सोने में तैयार किया गया है। इसके आभूषणों में शानदार गुणवत्ता अनकट डायमण्ड (पोलकी), राउण्ड ब्रिलिएंट कट डायमण्ड, एमरल्ड मणि, रूबी मणि, रशियन एमरल्ड मणि और कल्चर पर्ल शामिल हैं। इनकी नक्काशी इनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इस कलेक्शन में गोल्ड नैकलैस, ईयररिंग, बैंगल्स हैं जो कस्टमाइज़्ड विकल्पों के साथ दसानी ब्रदर्स के ऑनलाईन स्टोर पर उपलब्ध हैं।

त्योहार और जश्न हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न सिर्फ घर में खुशियां बल्कि नई एनर्जी भी लेकर आते हैं। दीवाली और धनतेरस के दिन को समृद्धि के पर्व माना जाता है, इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। माना जाता है, उनका आशीर्वाद घर में खुशहाली जाता है। इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान सोने के आभूषणों का उपहार देना भी शुभ माना जाता हैं।

लॉन्च के अवसर पर सुमित दसानी, पार्टनर, दसानी ब्रदर्स ने कहा, ‘‘सोने के आभूषण न सिर्फ महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि माना जाता है कि सोने में निवेश भी हमारे जीवन में समृद्धि लाता है। यही भरोसा त्योहारों की खुशियों को बढ़ाता है, यह कलेक्शन हमारी इसी संस्कृति का प्रतीक है।’’

स्वर्ण कलेक्शन एक्सक्लुज़िव रूप से www.dassanibrothers.com पर उपलब्ध है।