स्वारोवस्की द्वारा जेम विजंस ट्रेन्ड डायरेक्शंस २०१७ जारी

मेगा ट्रेन्ड्स एवं डिजाइन डायरेक्शंस अत्यंत सुंदर ढंग से परिभाषित

स्वारोवस्की ने २०१७ के अपने जेम विजंस को प्रस्तुत किया है। इसमें कल्चरल मेगाट्रेन्ड्स की संपूर्ण व्याख्या है तथा ये फाइन एवं ब्रिज ज्वैलरी इंडस्ट्री में डिजाइंस को एक नए आकार में ढ़ाल रहे हैं। पूरे वर्ष के दौरान जेम विजंस जो इंडस्ट्री का लीडिंग ट्रेन्ड एवं डिजाइन सर्विस प्रदाता है, ने पूरे साल सांस्कृतिक रुझानों पर काम किया कि वे कैसे और किस तरह नए निर्देशों के लिए काम करते हैं और उन्हें चुनौतिपूर्ण डिजाइन डायरेक्शंस देते हैं। स्वारोवस्की की टीम में इंडस्ट्री के चुनिंदा विशेषज्ञ हैं जिन्होंने परिणामों का विश्लेषण किया है और उनमें से चार प्रमुख ज्वैलरी डिजाइन गवर्निंग विषयों को निकाला है।

मेगा ट्रेन्ड : मिलेनियल्स और पोलारिटीज का विलय

पोलारिटीज की सदियों पुरानी अवधारणा, पूरक विपरीत आकर्षण जो दुनिया के प्रमुख दर्शन में एक बुनियादी सिद्धांत है, एक बार फिर एक प्रमुख मेगा ट्रेन्ड के रूप में उभरा है। स्पेक्ट्रम के एक्सक्लूसीव पोल्स के अलावा जैसे कला बनाम विज्ञान, प्राकृतिक बनाम मानव निर्मित, युवा बनाम वृद्ध , एंटिक बनाम अवांत-गार्डे या असली बनाम आभासी, सभी में आपसी आकर्षण है और वे उनमें एक दूसरे के प्रति झुकाव रहता है। इस फ्यूजन से न्यू वल्र्ड विजन का निर्माण होता है। इससे ज्वैलरी की कैटेगरी और कांसेप्ट में नई अवधारणाएं स्पष्ट होती हैं। पोलारिटीज के इस विलय का मुख्य कारण जेनरेशन वाय का निर्माण करना है जिसे मिलेनियल्स के रुप में जाना जाता है। आत्मविश्वास से लबरेज है और सकारात्मक काम करने की एक मजबूत इच्छा के साथ इन नए उपभोक्ताओं को समायोजित करने के लिए और वास्तव में चरम और विरोधाभास जो जीवन ने उनके उपर थोपा है, को संतुलित किया जाता है। उनकी बढ़ती क्रय शक्ति के कारण ज्वैलरी मार्केट में सतत मांग बनी रहती है जो कि अत्यंत फ्रेश, वाइब्रेंट और साहसी प्रतिसाद होते हैं।

२१०७ के लिए चार प्रमुख ट्रेन्ड डायरेक्शंस

एक्जीटेंस ट्रेन्ड में विज्ञान का स्प्रिचुआलिटी के साथ एक भव्य नृत्य के रुप में मिलन होता है, जो इस ग्रह के जीवन में छिपे रहस्यमय पहलुओं को एकीकृत करना चाहता है जिससे कि एक व्यापक विश्व का निर्माण हो सके। प्रेरणा एक मल्टीट्यूड ट्रेजर्स से आती है, जीवन से खुलकर नाटकीय परिदृश्य में, विलुप्त जानवरों और जीवाश्मों के चट्टानों पर निशान समय दर्शाता है। एक्जीटेंस ऐसे इमक्वीसीटिव और डिमांडिंग कंज्यूमर्स की अपील करता है जो अस्थेटिकली सॉफिस्टिकेटेड हैं और आधुनिक एवं इटरनल आर्गेनिक को पसंद करते हैं। ये वह लोग हैं जो इथीकल लक्जरी की मांग करते हैं। ज्वैल्स की खोज पृथ्वी और समय को जोड़ते हैं क्योंकि वे एक्सप्लोर्स, टाइम ट्रेवलर्स अपने जीवन में और जो ज्वैल्स को अपने जीवन या अन्य आयु के माध्यम से जोड़ना चाहते हैं।

स्टोन्स और प्राकृतिक सील युगों के मटेरियल्स को दर्शाते वाले इन विषयों का प्रदर्शन एक अभिव्यक्ति है, जिसमें शामिल हैं: अगेट्स, ग्रे डेंड्रिटिक डायमंड्स, मूनस्टोन्स, अंबर, कोरल, पर्ल, लावा स्टोन, बोन, फोसिल्स, शेल्स, फोस्सिलाइज्ड वूड, जेट, ऑब्सिडियन, क्वाट्र्ज और मार्बल। परफेक्ट एक्जीटेंस कैंडिडेट्स मेटालिक मिनरल्स जैसे मार्कासाइट या बाई-कलर्ड जेमस्टोन्स मेटल में सेट किए गए होते हैं, वे ऑक्सीडाइज्ड होते हैं या अन्या अत्याधुनिक प्रोसेस से ट्रिट किए होते हैं। कलर्स भी नेचर से लिए गए होते हैं जैसे चाटड्र्ढेयूज, मॉस ग्रीन, स्नेकस्कीन ग्रीन, मिंट ग्रीन, लाइट ब्लू ग्रे, लावा रेड, लावा ग्रे, डिप चारकोल और आईवरी। इनके आर्गेनिक कट्स देखें तो शैलो रोज-कट्स, स्लाइसेस, डोम कैबोचोन्स होते हैं। इसमें राउंड कट विशेष पसंद किया जाता है। यह लेंस ऑफ दि आई से प्रेरित है और यह स्पेशल मंडाला जैसे लाइट इफेक्ट्स प्रदर्शित करता है।

हॉटे जेम्स संपन्नता का पुनरुत्थान के रूप में शानदार ज्वैल्स है जो एकदम नाटकीय है। यह देखने और महसूस किए जाने में अत्यंत समकालीन है। इसका थीम कूटर के गहन प्रेम पर आधारित केन्नोश्योरशिप से उत्पादित भावना के द्वारा समर्थित है। इसमें फोकस जेम की असाधारण ब्रिलियंस और सुंदरता, इंटेंस कलर में ड्रामेटिक स्वीप्स और आकर्षक शिल्प कौशल पर है जो लाइट और लाइन को पुष्ट करते हैं। यह नया एक्सटड्ढावेंजेस कभी भी ब्रैश नहीं था लेकिन इनका संस्कृति, फैशन, वास्तुकला, साहित्य और विशेष रूप से नृत्य की कला के साथ प्रगाढ़ लगाव है।

हाटे जेम्स ऐसे कल्टिवेटेड, फैशन के प्रति जागरूक उपभोक्ता को परिभाषित करता है जो ज्वैल्स को आत्मिक सुख के लिए लेते हैं और आज भविष्य की भाषा बोलते हैं तथा आधुनिक विरासत की भूमिका को पूरा करते हैं। स्टोन्स का विशुद्ध क्लासिक जेम कलर के साथ मजबूत संबंध है। रीगल रुबीज इसमें आगे है। इसके बाद डीप पिंक स्टोन्स खासकर टुरमालाइंस, पेरिडॉट्स, येलो बेरिल्स, टोपाज, एमेथिस्ट और जेड आती हैं। हॉटे जेम्स स्टोन्स एक कट वर्क है कला का खासकर मारक्यूसे कट या इन प्रिंसेस या एसक्वायर कट जो माडर्न मोसैक में असेंबल की जाती हैं जिससे कि उसका कलर और खिले। मेटलवर्क के आसपास अति सुंदर लेस और सिल्क की एब्रोयडरीज होती हैं जो एडवांस्ड टेक्नोलोजी से संभव होती है। इसमें ब्लैक गोल्ड और पैशनेटेड सिल्वर के साथ साथ इंविजिबल सेटिंग्स का मिश्रण है।

ईजी-ट्रास-फार्म फाइन ज्वैलरी में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है। इसकी ज्वैलरी डिजाइन में उच्चतम स्तर का प्रदर्शन है। इसमें अतिरिक्त डायमेंशन हैं जो स्कीन पर ज्वैल की फिलिंग का एहसास दिलाते हैं। इसके शरीर पर चलने और इसमें व्यक्तिगत सुख पहनने वालों को मिलता है। ज्वैलरी की डिजाइन और मैन्युफैक्चर में इनका महत्वपूर्ण विचार होता है। ज्वेल्स इनके मूविंग भागों जहां हाइलाइट्स होते हैं वहीं लॉकेट्स को फिर से इंवेंट किया जाता है। मिक्सिंग और मैचिंग आज की मांग है। जिस तरह से ज्वैल्स को कंबाइन किया जाता है, वह व्यक्तित्व की एक पसंदीदा चिह्न, वास्तव में एक व्यक्तिगत शैली बयान करते हैं।

ईजी-टड्ढांस-फार्म ज्वैलरी में बहुमुखी प्रतिभा का एक भाग है। ज्वैल्स जिसे अपनाया और ट्रासफॉर्म किया जाता है और जो महिलाओं के बहुआयामी जीवन का एक हिस्सा है। इन सबसे ऊपर, उन्हें अपने बदलते मूड और शैलियों को व्यक्त करना चाहिए। परफेक्ट ज्वैल्स फैशन और समकालीन क्लासिक के कार्यों को मिलाती हैं और जो हर दिन के लिए एक नया होती है जब उसका कैरेक्टर और व्यक्तित्व के साथ मिलना होता है। जब चरित्र और व्यक्तित्व के लिए शोख़ी की एक इसी स्पर्श के साथ मिलान किया है। इसे उच्च तकनीक सिरैमिक्स, ट्रासपरेंट और ट्रासुलेंट मटेरियल्स जैसे रॉक क्रिस्टल या डाईक्रोमैटिक स्टोन्स जैसे अमेट्राइन से प्राप्त किया जा सकता है। इंद्रधनुषी सामग्री या जेम्स बदलते रंग और प्रकाश सहित जैसे ओपल, रेनबो मूनस्टोन्स और लैबरेडोराइट भी ट्रेन्ड में हैं,। जहां तक छोटे और स्वीट, कैजुअल डायमंड एसेंट्स तथा मिक्स्ड मेटल्स की वेरायटी जो फ्रेश ब्राइट्स और पेस्टेस टोन्स जैसे टैंग्राइंस और लिलैक हैं, एक अपलिफ्टिंग पैलेट हैं। इस पर ओबरे इफेक्ट्स, फ्रोस्टेड कलर्स, इरिडिसेंट असेंट्स और बाई कलर्ड जेमस्टोन्स भी अच्छी तरह काम करते हैं। इस चैनल्स में बैगुएटे पर कट फोकस और उसके वेरिएशंस तथा मॉडर्न जिओमेट्रिक कट जिसे स्टैक्ड किया जा सकता है या चैनल में एकसाथ फिट किया जा सकता है।

सेल्फ आर्ट ज्वैलरी के माध्यम से आत्म अभिव्यक्ति का एक पूरी तरह से नया दृष्टिकोण है। जनरेशन वाई, जो आज के युवा वयस्क हैं, का कम्युनिकेटिंग का अंदाज एकदम अलग-अलग होता है। ये बिलकुल अलग आयु वर्ग के व्यक्ति है। इनके कारण ज्वैल्स की मांग का पूरा पैटर्न ही परिवर्तित हो जाता है। इनका अत्यंत रस्टिक, हैंड-मेड, सस्टेंनेबल स्टाइल, समृद्ध और व्यक्तिगत एक्सप्रेशन पर अधिक जोर रहता है। नतीजतन, कुछ डिजाइनरों ने ज्वैलरी की पुरानी और रिचुअलिस्टिक पहलुओं की समीक्षा करना शुरु कर दिया है जबकि अन्य डिजाइनर्स मल्टीप्रांज्ड अप्रोज अपना रहे हैं और पॉप कला, यथार्थ, समकालीन संगीत और स्ट्रीट आर्ट से प्रभावित हैं। एक ऐसे समय जब ज्वैलरी इंडस्ट्री नए रिटेल मंच, न्यू मार्केट और ज्वैलरी खरीदने और पहनने के संदर्भ में नवीनतम उपाय तलाश रही है, मिलेनियअल्स स्ट्रांग डिजायर फॉर पर्सनाइलेजेशन ब्रांडों को उपभोक्ता के बारे में सीखने, उनके जीवन, उनके सपनों और उनकी इच्छाओं के बारे में जानने तथा उनकी शॉपिंग हैबिट्स, पसंदों तथा ऑबेशंस के बारे में जानने का गोल्डन अवसर दे रहा है।

जैसे जैसे उपभोक्ताओं द्वारा ज्वैलर्स के बारे में पूर्वाग्रहों की चुनौतियों को दूर किया जा रहा है, डिजाइनरों ने विविध रेंज की मटेरियल्स के प्रति प्रतिसाद देना शुरु किया है जो पहले ज्वैलरी में कभी नहीं हुआ। मानव निर्मित पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इससे मटेरियल्स का उपयोग व्यापक हुआ है। इसमें सिंथेटिक डायमंड्स, वाइब्रेंटली कलर्ड क्युबिक जिरकोनिया, एक्रिलिक, रेजिन, कोरियन, कंपोसाइट मटेरियल्स, ३-डी प्रिंटिंग मटेरियल्स, फैसेटेड हाउलाइट (प्राकृतिक रुप से कलर्ड या डाइड), तुरक्योसे, ब्लैक डायमंड्स, ब्राउन डायमंड्स, लैपिज लाजुली, ब्रिलियंट लैक्यर्स, एनामेल्स, क्रिस्टल्स और चेन्स शामिल हैं। सेटिंग के नए स्टाइल ऐसा लगता है गायब हो रहे हैं जिससे कि कुछ भी मेटल विजिबल न हो। सिल्वर, रोज गोल्ड, ब्लैक एवं ब्राउन गोल्ड, एवरग्रीन गोल्ड भी काफी लोकप्रिय हैं।

एक बोल्ड, विविड पैलेट ब्लैक एक स्ट्रांग ग्राफिक एसेंट में आर्टि पेस्टल्स का पूरा इस्तेमाल होता है। इसमें ब्लू पर पूरा जोर दिया जाता है, खासकर लैपिस और कैमेल और कैरामेल शेड्स पर। स्टोन्स को ब्रैसलेट, नेकलेस या इयरिंग में अब बेझिक सेट किया जाता है। ब्रायोलेट्स, ड्राप शेप्स, पेटल शेप्स, काव्र्ड स्टोन्स और कैंडी लाइक कैबोचोंस भी इसके थीम हैं।


दि न्यू ज्वैलर ग्रुप के १० गौरवशाली साल

यह जानकर अत्यंत खुशी है कि दि न्यू ज्वैलर ग्रुप इंटरनेशनल मीडिया सर्विसेस में अपना १०वां गौरवशाली साल मना रहा है।

मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर दि न्यू ज्वैलर ग्रुप की पूरी टीम को घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इंडस्ट्री के प्रोत्साहन में मीडिया के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तहेदिल से हार्दिक बधाई देता हूं।

सूचना प्रौद्योगिकी आज काफी उन्नत हो चुका है। इलेक्टड्ढॉनिक मीडिया और इंटरनेट के आगमन के साथ, वैश्विक सूचना आज हमें तुरंत मिल जाती है। लेकिन दि न्यू ज्वैलर ने व्यापार से संबंधित सूचना के क्षेत्र में अपनी निर्भरता, सटीकता और व्यापक कवरेज में अपनी असाधारण स्थिति को बरकरार रखा है।

इनकी एक खास बात मुझे बहुत पसंद है, वह है इंडस्ट्री के प्रोत्साहन में इनकी मजबूत भूमिका। वे बहुत ज्यादा अपने मजबूत मीडिया उपकरण के माध्यम से इंडस्ट्री और अपने ग्राहकों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इनकी सबसे बड़ी बात यह भी है कि ये किसी भी चूहा दौड़ में शामिल नहीं है।

दि न्यू ज्वैलर ग्रुप की पूरी टीम को एक नई शुरुआत और अधिक सफलता साल के लिए मेरी शुभकामनाएं।

राजेंद्र जैन

प्रबंध निदेशक, भारत
स्वारोवस्की जेमस्टोन्स