सरीन टेक्नोलोजी के इस्तेमाल से डिजिटल टेंडर्स बना रफ ट्रेडिंग का प्रीफर्ड मंच

सिंगापुर एक्सचेंज मेनबोर्ड में सूचीबद्ध सरीन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जो डायमंड्स और जेम्स के इवैल्यूएशन, प्लानिंग, प्रोसेसिंग, मेजरमेंट, ग्रेडिंग और डायमंड्स एवं जेम्स की ट्रेडिंग के लिए प्रीसिजन टेक्नोलोजी आधारित उत्पादों को विकसित करने, मैन्युफैक्चरिंग करने और मार्केटिंग में दुनिया की अग्रणी कंपनी है, ने अब रफ डायमंड्स के लिए डिजिटल टेंडर्स में अपनी टेक्नोलोजी विकसित करने की घोषणा की है। कंपनी की इस पहल का जोरशोर से प्रतिसाद मिल रहा है और मार्केट के कारोबारी मौजूदा कोरोना महामारी के वर्तमान दौर में रफ डायमंड्स की ट्रेडिंग अत्यंत प्रभावी और सुरक्षित करने लगे हैं।

सरीन का यह सोल्यूशन रफ डायमंड प्रोड्यूसर्स और सेकेंडरी होलसेल टेंडर हाउसेस के साथ साथ रफ डायमंड के बायर्स के लिए महत्वपूर्ण है। वे इसका उपयोग अपने कारोबार को और प्रभावी बनाने के लिए कर सकते हैं। इसमें डायमंड्स को आरंभ में डायएक्सपर्ट और गैलेक्सी सिस्टम पर उसके बाहरी और आंतरिक फीचर्स को जानने के लिए स्कैन किया जाता है। स्कैन हो जाने के बाद एक एडवाइजर प्लानिंग फाइल बनाई जाती है जो ग्राहकों को उनके विशिष्ट इन-हाउस मापदंड और प्राथमिकताओं के अनुसार पॉलिश किये गये डायमंड्स की सही कीमत निर्धारित करने की क्षमता प्रदान करती है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि पहले कौन से डायमंड्स की बोली लगानी चाहिए।

दुबई के स्टारजेम्स जो रफ डायमंड्स को सोर्स करती है और टेंडर्स ऑर्गेनाइज करती है, ने यूएई और इजरायल के बीच संबंध सुधरने के कारण इस सोल्यूशन को पेश किया है। स्टारजेम्स के सीईओ भावेश जावेरी ने कहा कि दुबई में ट्राईजेम सर्विस सेंटर के जरिये सरीन के सोल्यूशन का उपयोग करने से हम अपने ग्राहकों को बेस्ट सर्विस प्रदान कर सकते हैं, एडवांस में एक्युरेट डेटा प्रदान कर सकते हैं जिससे कि वह टेंडर में अत्यधिक उत्साह के साथ हिस्सा ले सके।

श्री जावेरी ने आगे कहा कि कोविद-१९ निश्चित रुप से हमारे डिजिटल टेंडर्स के लिए एक कैटेलिस्ट रहा है। डिजिटल टेंडर्स आज रफ डायमंड्स की बिक्री के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म बन चुका है। हम अपनी टेक्नोलोजी को लेकर काफी उत्साहित हैं। सरीन की टेक्नोलोजी का उपयोग करके हमने एक ही टेंडर में कुल बिक्री का दुबई में रिकार्ड बनाया है। हमें पूरा विश्वास है कि सरीन टेक्नोलोजी के डिजिटल टेंडर्स में भौतिक खरीदारी करते समय बायर्स डायमंड्स का निरीक्षण कर सकते हैं। इससे बिजनेस में न केवल मौजूदा अनिश्चितता के दौर में बल्कि कोरोना महामारी के समय भी स्थिरता और समृद्धि बनी रहती है।

सरीन टेक्नोलोजीज के सीईओ डेविड ब्लॉक ने कहा कि हमें खुशी है कि जो हम डेटा प्रदान कर रहे हैं, वह क्रेता एवं विक्रेता दोनों को अत्यंत कुशल एवं आत्मविश्वास के साथ व्यापार करने में सक्षम बनाता है। इसी वजह से हमारे प्लानिंग प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड बन चुके हैं। रफ सेलर्स अपने डिजिटल फाइल ग्राहकों को भेजकर अपने मार्केटिंग संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं। हम रफ के उन प्रोड्यूसर्स और ट्रेडर्स का सपोर्ट करते हैं जो हमारे इस सोल्यूशन को अपना रहे हैं। हम स्टारजेम्स जो कि एक प्रमुख डायमंड टेंडर हाउस है, को भी सपोर्ट करते हैं, जिन्होंने हमारे डिजिटल टेक्नोलोजी को दुबई के डिजिटल टेंडर में इसका इस्तेमाल किया।