वामाशिप द्वारा ज्वैलरी की इंटरनेशनल

ई-कॉमर्स शिपिंग की ९९९ रुपए से शुरूआत

दुनिया का पहला एकीकृत लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म वामाशिप ने मुंबई से जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स शिपिंग की एक नई सेवा शुरु की है। इसकी डिलीवरी ९९९ रुपए से शुरु हुई है और इसकी बीवीसी के साथ इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो में डोर-टू-डोर डिलीवरी की जाएगी।

ज्वैलरी ई-कॉमर्स के लिए आज उपलब्ध सभी मौजूदा समाधान कम मूल्य शिपिंग के लिए अलाभकारी हैं। इस नई सेवा से का लाभ १००० से अधिक ज्वैलर्स सक्रिय रुप से ले सकेंगे। ग्राहक वामाशिप की वेबसाइट पर शिपमेंट बुक कर सकते हैं और अपने मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से इसके मंच पर लदान को ट्रैक कर सकते हैं।

इस अवसर पर वामाशिप के संस्थापक एवं सीईओ भाविक चेनॉय ने कहा कि हम अपने एक्सप्रेस कार्गो सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा करने के लिए खुश हैं हम अपनी इस सेवा को मुंबई से शुरु कर रहे हैं जो एक वल्र्ड क्लास, सुरक्षित और विश्वसनीय सेवा है। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए यह सेवा अत्यंत किफायती और बेहतरीन है। यह इंडस्ट्री के लिए एक प्रतिमान उत्पाद है और हम आगे भी भविष्य में कई तरह के नवीन सेवाएं लेकर आएंगे इंडस्ट्री के लिए। ज्वैलरी लॉजिस्टिक्स बीवीसी एक प्रतिष्ठित नाम है। बीवीसी के बुनियादी ढांचे पर वामाशिप प्रौद्योगिकी का लाभ शिपिंग में एक अद्वितीय अनुभव है।

वामाशिप के बारे में:

अक्टूबर २०१५ स्थापित वामाशिप लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो शिपरों को इंडस्ट्री के बेहतरीन लॉजिस्टिक्स कंपनियों से जोड़ती है। वामाशिप आज भारत के १०,००० से अधिक पिन कोड और भारत से बाहर २०० से अधिक देशों में अपनी सेवा प्रदान करती है। देशभर में अपने पार्टनरों के साथ वामाशिप के बेस्ट टेक्नोलोजी और लॉजिस्टिक्स से ज्वैलरी की शिपमेंट आसान और सरल हो जाती है। वामाशिप को विश्व में बेहतरीन शिपिंग पार्टनर बनना है और अपने हितधारकों की संतुष्टि के लिए वैश्विक मानक स्थापित करने का मिशन है।