केआईजेएफ 2023: ओनम से पहले आयोजित यह शो एक्सक्लुज़िव कलेक्शन एवं प्रतिष्ठित प्लेयर्स के साथ धूम मचाने के लिए तैयार

  • केआईजेएफ का आयोजन 8-10 जुलाई 2023 को एडलक्स इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर में होगा।
  • 300 से अधिक प्रदर्शक और 12000 से अधिक आगंतुक हिस्सा लेंगे
  • ओनम को ध्यान में रखते हुए नए कलेक्शन की शानदार रेंज डिज़ाइन की गई
  • ऐसे प्रतिभागी शो में हिस्सा लेंगे, जो आमतौर पर दूसरी प्रदर्शनियों में शामिल नहीं होते हैं
  • 9 जुलाई 2023 को केरल ज्वैलरी अवॉर्ड्स एण्ड नेटवर्किंग नाईट का आयोजन होगा
  • इसके साथ युवा- नेक्स्ट जनरेशन मीट, केरल स्टेट ज्वैलर्स मीटिंग और कॉर्पोरेट ज्वैलर्स समिट का आयेजन भी होगा

केरल के सबसे बड़े बी2बी ज्वैलरी शो केरल इंटरनेशनल ज्वैलरी फेयर (केआईजेएफ) 2023 के दूसरे संस्करण को केरल और देश भर के ज्वैलर्स से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

इस साल के शो का आयोजन 8 से 10 जुलाई 2023 के बीच एडलक्स एक्ज़हीबिशन एण्ड कन्वेन्शन सेंटर में किया जाना है, जो पिछले साल की तुलना में काफी बड़ा और बेहतर होगा।

केआईजेएफ का आयोजन केरल में ज्वैलरी उद्योग की सर्वोच्च संस्था ऑल केरल गोल्ड एण्ड सिल्वर ज्वैलरी मैनुफैक्चरर्स ऐसोसिएशन तथा भारत में ज्वैलरी प्रदर्शनियों की अग्रणी आयोजनकर्ता युनाईटेड एक्ज़हीबिशन्स द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

केआईजेएफ 2023 में 75000 वर्गफीट प्रदर्शनी स्थल में 300 बूथ होंगे, जहां 150 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। 100,000 से अधिक ज्वैलरी डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर गोल्ड, डायमण्ड एवं सिल्वर के आभूषणों, खूले रत्नों का प्रदर्शन होगा। साथ ही उन डिज़ाइनों पर ज़ोर दिया जाएगा केरल के बाज़ार में ज़्यादा पसंद किया जाता है।

मशीनरी सेक्शन में ऐसे उपकरण होंगे, जिनका इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग प्रक्रिया में होता है। इसके अलावा ज्वैलरी उद्योग की नई तकनीकों एवं सॉफ्टवेयर समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस साल के संस्करण में कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे जैसे पहली बार केरल ज्वैलरी अवॉर्ड्स एण्ड नेटवर्किंग इवेंट्स का आयोजन होगा, नई पीढ़ी के ज्वैलर्स को ध्यान में रखते हुए सेमिनारों एवं सत्रों का आयोजन किया जाएगा, केरल राज्य के ज्वैलर्स की मीटिंग होगी, जिसमें देश भर से संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, और देश के प्रमुख ज्वैलरी बाज़ारों के ज्वैलर्स की पहलों को यहां प्रस्तुत किया जाएगा।

केआईजेएफ 2023 में कारोबारियों का स्वाबत करते हुए डॉ बी गोविंदन, प्रेज़ीडेन्ट, एकेजीएसएमए एवं चेयरमैन, केआईजेएफ ने कहा, ‘‘2022 में केआईजेएफ की सफलता से साफ हो गया है कि केरल के आभूषण उद्योग में बहुत कुछ बदला है। केरल के शहरों और नगरों में 30 से अधिक रोड शोज़ को मिली अपार सफलता दर्शाती है कि स्थानीय ज्वैलर्स कारोबार के आधुनिक एवं पेशेवर तरीकों की ओर रूख करना चाहते हैं।’

इस साल के शो को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए के सुरेन्द्रन, जनरल सेक्रेटरी, एकेजीएसएमए एवं वाईस चेयरमैन, केआईजेएफ ने कहा, ‘‘केआईजेएफ का आयोजन सही समय पर किया जा रहा है। जब ओनम उत्सव के मद्देनज़र उद्योग जगत बढ़ती मांग के लिए तैयार है।’

एडवोकेट एस अब्दुल नज़र, एकेजीएसएमए एवं कन्वेनर, केआईजेएफ ने शो के कुछ नए पहलुओं पर बात करते हुए कहा, ‘‘पिछले साल केआईजेएफ से मिली सफलता को देखते हुए हम इस साल कई नए रोचक फीचर्स लेकर आए हैं, जो सभी के लिए नेटवर्किंग के फायदों को सशक्त बनाएंगे।’

वी के मनोज, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, युनाईटेड एक्ज़हीबिशन्स ने कहा, ‘‘केआईजेएफ के तीसरे संस्करण के साथ जुड़ते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह शो तेज़ी से विकसित हुआ है, खासतौर पर पिछले साल ओनम के मौके पर हुए आयोजन को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।’