|
|
|
|
![]() बीआईएस-सर्टिफाईड एचयूआईडी हॉलमार्किंग और 995 शुद्धता वाला यह मंगलसूत्र कलेक्शन न सिर्फ परम्परा का पर्याय है बल्कि 24 कैरट शुद्ध सोने में निवेश का अच्छा तरीका भी है। लॉन्च इवेंट को रीटेलरों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। उद्योग जगत के दिग्गजों और लीडरों की मौजूदगी में यह लॉन्च हुआ। इनमें शामिल थे- श्री सचिन जैन- सीईओ इंडिया, वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल, श्री राजेश रोकड़ा, चेयरमैन, जीजेसी, श्री सभ्यसाची रे- एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, जीजेईपीसी, श्री राजेश कल्याणरमनक- कल्याण ज्वैलर्स, श्री वर्घीस जॉस अल्लुका, जॉस अल्लुकास, श्री सौरम गडगिल, चेयरमैन एवं एमडी, पीएनजी ज्वैलर्स, श्री आशीष पेठे- डायरेक्टर, डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स, श्री अनिल कटारिया एवं श्री संतोष कटारिया- डीपी आभुषण, श्री विकास कटारिया, कुमारी ज्वैल्स, श्री किंजल शाह- हैड ऑफ आरजेसी एशिया। देश भर से जाने-माने जौहरी एवं खरीददारों ने भी बढ़- चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रीटेलरों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। बड़े चेन स्टोर्स एवं जौहरियों ने 200 से अधिक ऑर्डर्स दिए। ‘कुछ महीने पहले सचिन भाई ने मुझसे पूछा- हम कई कैरट में मंगलसूत्र कलेक्शन लेकर आते हैं तो क्या हम 24 कैरट में कुछ ला सकते हैं। उनका यह सवाल मेरे लिए मिशन बन गया। अब कुछ महीनों बाद ही हम 24 कैरट हॉलमार्क 995 शुद्धतावाला कलेक्शन बाज़ार में उतार रहे हैं। आज मैं बहुत खुशी हूं और उन सभी के लिए आभारी हूं जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सहयोग प्रदान किया है।’ श्री चेतन थड़ेश्वर, चेयरमैन एवं एमडी, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र ने कहा। ‘श्रृंगार की रचनात्मकता के लिए बहुत-बहुत बधाई। पिछले 18 महीनों में सोने की कीमतों में ज़बरदस्त बदलाव आया है। साथ ही शुद्ध सोने की मांग भी बढ़ी है। लोग शुद्धतम सोना खरीदना चाहते हैं। पिछले पांच सालों में चीन जैसे बाज़ारों में 24 कैरट ज्वैलरी को सबसे ज़्यादा पसंद किया गया है। मुझे खुशी है कि श्रृंगार ने यह शानदार कलेक्शन बाज़ार में उतारा है।’ श्री सचिन जैन, रीजनल सीईओ इंडिया, वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल ने कहा। ‘श्रृंगार का 24 कैरट शुद्ध कलेक्शन भारतीय खरीददारों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।’ श्री राजेश रोकड़े, चेयरमैन, ऑल इंडिया जैम एण्ड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउन्सिल ने कहा। ‘श्रृंगार और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही श्रृंगार ने एक आईपीओ भी फाईल किया है, हम उन्हें सफलता के लिए शुभकामना देते हैं। हमारे उद्योग में पारदर्शिता सभी हितधारकों के लिए बेहतर है। कल्याण ज्वैलर्स की ओर से मैं आईआईजेएस, जीजेईपीसी, वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल एवं श्रृंगार को शुभकामनाएं देना चाहूंगा।’ श्री राजेश कल्याणरमणन, कल्याण ज्वैलर्स ने कहा। ![]() ‘‘आज का दिन बेहद खास है। श्रृंगार भारत में और संभवतया दुनिया में 24 कैरट गोल्ड मंगलसूत्र कलेक्शन लॉन्च करने वाला पहला ब्राण्ड बन गया है। जैसा कि सचिन जी ने कहा वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल ने युवाओं एवं मिलेनियल्स की पसंद, रूझानों पर गलन विश्लेषण किया और इस पर आधारित रिपोर्ट भी प्रकाशित की। इसके बाद ही यह लाईटवेट, मजबूत और टिकाउ कलेक्शन लेकर आए हैं। मेरा मानना है कि सोना मजबूती से टिका रहेगा और और मजबूत होता रहेगा। सोना खरीदने की भावना और शुद्ध होती जा रही है। तो इस शानदार प्रोडक्ट के लिए श्रृंगार को बहुत बहुत बधाई।’ डॉ सौरभ गडगिल, पीएनजी ज्वैलर्स ने कहा। ‘मुझे खुशी है कि श्रृंगार ने भारत की पहली 24 कैरट ज्वैलरी का लॉन्च किया है। आजके दौर में हम 18, 14 या 9 कैरट ज्वैलरी के बारे में सुन रहे हैं, इस बीच 24 कैरट ज्वैलरी को पहली बार भारत के बाज़ार में उतारा एक बोल्ड कदम है।’ श्री वर्घीस जोस अल्लुकास, जॉस अल्लुकास ने कहा। ‘चेतन भाई और श्रृंगार टीम को बहुत-बहुत बधाई। और सचिन जी का धन्यवाद। महराष्ट्र में मंगलसूत्र के प्रति विशेष भावनात्मक लगाव है। ऐसे में यह 24 कैरट कलेक्शन निश्चित रूप से इस राज्य में सुपरस्टार बन जाएगा।’ श्री आशीष पेठे, डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स ‘24 केरट शुद्ध कलेक्शन के साथ हमने मंगलसूत्र को नया आयाम दिया है- ऐसे में यह भावनात्मक एवं सांस्कृतिक जुड़ाव के साथ-साथ शुद्धता एवं संपत्ति का पर्याय भी बन गया है। यह इनोवेशन आधुनिक भारतीय महिलाओं को शानदार ज्वैलरी उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’ श्री विराज थड़ेश्वर, सीईओ, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड ने कहा। श्रृंगाल हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड ने रीटेल पार्टनर्स एवं ज्वैलरी कम्युनिटी से मिली शानदार प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया और अपने अनूठे 24 कैरट इनोवेशन के साथ भारत को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
![]() ![]() ![]()
|