|
|
|
22 से 24 सितम्बर 2025 |
एजीडीआरटी में दुनिया की जाने-माने वैज्ञानिक और प्रवक्ता हिस्सा लेंगे जैसे एम.एस. रामचन्द्रा राव, आईआईटी मद्रास; डॉ वुयी वैंग, जीआई, यूएसए, एलेक्ज़ेंडर बुलातोव आरएएस, मॉस्को, रूस; डॉ पद्मनाभ राय, सीईबीसी; डॉ कस्तुरी साहा, आईआईटी बैंगलुरू, और डॉ माइकल मिनट्रोन, एसएसईएफ, स्विट्ज़रलैण्ड तथा अन्य दिग्गज जिनका कार्य उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण रहा है। एजीडीआरटी सम्मेलन के बाद 24 सितम्बर को ‘पॉलिशिंग ऑवर फ्यूचर’ विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन होगा। 24 सितम्बर को आयोजित डायमण्ड एण्ड ज्वैलरी सम्मेलन का उद्देश्य उपभोक्ताओं की पसंद, खरीद के बदलते तरीकों पर रोशनी डालना, उद्योग जगत के सदस्यों को आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न पहलुओं जैसे रीसर्च, आधुनिक टेक एवं मशीन टूल्स के बारे में जानकारी देना है। ‘लीडरशिप सीरीज’ में प्रतिष्ठित प्रवक्ताओं की ओर से प्रेज़ेन्टेशन और पैनल चर्चाएं होंगी, जहां प्रतिभागियों को मौजूदा बदलावों एवं भावी चुनौतियों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। 24 सितम्बर को आयोजित डायमण्ड एण्ड ज्वैलरी सम्मेलन में निम्नलिखित प्रवक्ता हिस्सा लेंगेः टॉम मोसेस, एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट और हैड ऑफ रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट, जीआईए, सम्मेलन की शुरूआत करेंगे। वे ‘टेक्नोलॉजिकल अडवान्समेन्ट्स एण्ड इट्स पॉज़िटिव इम्पैक्ट ऑन द इंडस्ट्री’ पर प्रेज़ेन्टेशन देंगे। लियांग वी़ज़ेंग, पूर्व-अध्यक्ष, ग्वांगझोउ डायमण्ड एक्सचेंज चीन जो अब एक मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट हैं, जिन्होनें हब विज़ ज्वैलरी स्टै्रटेजिक क्रिएशन्स (ग्वांगझोउ) कपंनी लिमिटेड की स्थापना की है, वे ‘चेंजिंग बिज़नेस लैण्डस्केप’ विषय पर प्रेज़ेन्टेशन देंगे। उनकी प्रेज़ेटेशन्स आसियान मार्केट्स में विकास और चीन के मार्केट के भावी विकास को कवर करेगी। ‘फ्यूचर ट्रैंड्ज़ इन ज्वैलरीः इंडिया एण्ड मिडल ईस्ट’ विषय पर पैनल चर्चा होगी जिसमें अब्दुल सलाम, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, मालाबार ज्वैलरी ग्रुप, अमित प्रतिहारी, मैनेजिंग डायरेक्टर, डी बियर्स इंडिया और प्रताप कामथ एमडी, अबरान टाइमलैस ज्वैलरी प्रा. लिमिटे हिस्सा लेंगे। प्रवक्ता जवैलरी निर्माण एवं रीटेल, आधुनिक डिज़ाइनरों, मशीन-मेड एवं हैण्ड मेड डिज़ाइन, तथा भारतीय एवं मिडल ईस्ट उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर विचार-विमर्श करेंगे। सत्र का संचालन श्रीमति निरूपा भट्ट, स्वतन्त्र डायरेक्टर एवं बिज़नेस लीडरशिप कोच और श्री प्रणय नारवेकर, संस्थापक, फारोस बीस कन्सल्टिंग द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन का समापन ‘नैचुरल एण्ड लैब ग्रोन डायमण्ड, द वे फॉरवर्ड’ विषय पर पैनल चर्चा के साथ होगा। जिसमें ओलिविया लान्डाउ, सीईओ एवं संस्थापक, क्लियर कट्स, यूएस और आशीष पेठे, पार्टनर, वमन हरी पेठे, नैचुरल एवं लैब ग्रोन डायमण्ड के भविष्य पर चर्चा करेंगे। श्री अनूप मेहता, प्रेज़ीडेन्ट, भारत डायमण्ड बोर्स ने कहा, ‘‘लीडरशिप सीरीज़ के दूसरे संस्करण की योजना ऐसे समय में बनाई गई है जब पूरा डायमण्ड सेक्टर अपने लक्ष्यां की दिशा में अग्रसर है। देश-विदेश से जाने-माने प्रवक्ताओं को महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में एमएसएमई सेगमेन्ट के सदस्य भी इकट्ठा होंगे और डायमण्ड एवं ज्वैलरी सेक्टर से जुड़े पहलुओं पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
|