कैरटलेन ने किया ‘पीपल’ का अनावरण- पवित्र पत्ते से प्रेरित फेस्टिव कलेक्शन

टाटा के प्रोडक्ट, भारत के अग्रणी ओमनीचैनल ज्वैलरी रीटेलर कैरटलेन ने अपने नए कलेक्शन पीपल का अनावरण किया है। धनतेरस से टीक पहले पेश किया गया यह कलेक्शन पवित्र पत्ते की शांति एवं भव्यता से प्रेरित है, जिसे त्योहारों के इस सीज़न चमकने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

डायमण्ड एवं ग्रीन एल्पेनाइट के साथ 14 कैरट एवं 18 कैरट यैलो गोल्ड तथा रोडियम से सजा यह कलेक्शन पीपल के पत्ते की भव्यता से मेल खाता है। ब्राण्ड ने एक फिल्म भी लॉन्च की है, जो बड़ी ही खूबसूरती के साथ पीपल के पेड़ और इसके पास जलते दीए से प्रेरित है, जिसे पवित्र अंजीर भी कहा जाता है। ब्राण्ड की फिल्म दर्शाती है कि भारतीय संस्कृति में पीपल की जड़ें कितनी गहरी हैं। परम्परा से जुड़े इस कलेक्शन की ज्वैलरी रोज़मर्रा में पहनने या खास मौकों के लिए बेहतरीन है।

लॉन्च के अवसर पर सॉमेन भौमिक- एमडी कैरटलेन ने कहा, ‘‘कैरटलेन में हमारा मानना है कि ज्वैलरी एक सजने की वस्तु से कहीं बढ़कर है। पीपल के पवित्र पत्ते से प्रेरित यह कलेक्शन दिव्यता, विकास एवं पवित्र शुरूआत का प्रतीक है। इस कलेक्शन के माध्यम से हम ऐसे डिज़ाइन लाना चाहते थे, जो त्योहारों के मौके पर खास महसूस हों और जिन्हें जीवन भर प्यार से संजोया जा सके और हर दिन पहना जा सके।

वर्तमान में उपभोक्ता रु 15000 या अधिक की हर खरीद पर मुफ्त गोल्ड कॉयन पा सकते हैं। कैरटलेन का यह कलेक्शन कैरटलेन स्टोर या www.caratlane.com पर उपलब्ध है। यहां रु15000-30000 की खरीद पर पाएं 0.2 ग्राम का गोल्ड कॉयन, रु 30,000 -रु 60000 की खरीद पर पाएं 0.5 ग्राम गोल्ड कॉयन, रु 60000-90000 की खरीद पर पाएं 0.5 ग्राम के दो गोल्ड कॉयन, रु 90000-रु 120000 (केवल स्टडेड एवं प्रीसेट डिज़ाइन के लिए) की खरीद पर पाएं 0.5 ग्राम के 3 गोल्ड कॉयन। नियम और शर्तें लागू।