|
|
|
|
मैडेलियॉन कलेक्शन में 18 कैरट रोज़ गोल्ड एवं यैलो गोल्ड में पोलकी, ब्रिलिएन्ट कट डायमण्ड एवं वाइब्रेन्ट रत्नों से पेंडेंट नैकलेस तैयार किए गए हैं। यह कलेक्शन हर मौके के लिए बेहतरीन है। मैडेलियॉन कलेक्शन का हर पीस लाईटवेट है और उच्च गुणवत्ता के हीरों से बनाया गया है। इनमें पोलकी, ब्रिलिएन्ट कट, डायमण्ड, डायमण्ड बेगेट, रूबी कट, कोरल ट्युलिप्स, कल्चर पर्ल्स, एमरल्ड कट, टॉरमेलिन मणि और अन्य रत्नों का उपयोग किया गया है। ये डिज़ाइन खासतौर पर मातृत्व की खूबसूरती एवं भव्यता को प्रतीक हैं, ऐसे में ये मदर्स डे के लिए परफेक्ट तोहफ़ा हैं। दसानी ब्रदर्स मां और बच्चे के बीच के विशेष प्यार को समझता है और इस मदर्स डे के मौके पर खास आभूषणों के माध्यम से मां के प्रति हमारे स्नेह को दर्शाना चाहता है। मदर्स डे के मौके पर पेश किया गया मैडेलियॉन कलेक्शन मुंबई में दसनी ब्रदर्स के स्टोर और उनकी वेबसाईट पर उपलब्ध है। ‘‘हमारा मैडेलियॉन कलेक्शन मां के प्यार का जश्न है, जिसकी जगह हमारे जीवन में कोई और नहीं ले सकता। मां अपने प्यार और स्नेह से अपने बच्चे को सुरक्षा और मार्गदर्शन देती हैं। हमने मां की इसी चमक को ध्यान में रखते हुए अपना यह कलेक्शन डिज़ाइन किया है। जिसे बेहतरीन पोलकी एवं रत्नों से बनाया गया है। हमें उम्मीद है कि हमारे इन आभूषणों के साथ आप अपनी मां के प्रति प्यार एवं आभार की अभिव्यक्ति कर सकेंगे।’’ श्री दिनेश दसानी, पार्टनर, दसानी ब्रदर्स ने कहा। ![]()
|