|
|
|
|
|
अपनी तरह का अनूठा नैचुरल डायमण्ड ब्रेसलेट कलेक्शन, सच्ची दोस्ती के जश्न के लिए |
इस फ्रैंडशिप डे दुनिया की अग्रणी डायमण्ड कंपनी डी बियर्स ग्रुप ने एक रेडिएंट ब्रेसलेट कलेक्शन ‘लव फ्रॉम बेस्टी’ का लॉन्च किया, जिसे दो सबसे अच्छी महिला दोस्तों के बीच दुर्लभ दोस्ती का जश्न मनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ऐसी दुनिया में जहां दोस्ती चुनी और संजोई जाती है, यह कैंपेन दो सबसे पक्के दोस्तों के बीच के अटूट बंधन पर रोशनी डालता है। वो दोस्त जो जीवन के हर चरण में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। वो दोस्त जो आपके राज़ जानती है, या आपके ड्रामा पर आपको टोकती है, या जरूरत पड़ने पर हमेशा साथ निभाती है, बेस्टी ब्रेसलेट कलेक्शन आपके इस अटूट कनेक्शन का जश्न मनाता है। ‘इस कैंपेन के माध्यम से हम दो महिलाओं की दोस्ती की मजबूती को दर्शाना चाहते हैं। अमित प्रतिहारी, मैनेजिंग डायरेक्टर डी बियर्स इंडिया ने कहा। ‘‘नैचुरल डायमण्ड से बना हर ब्रेसलेट पेयर अपने आप में दुर्लभ है और उनके सच्चे रिश्ते का जश्न मनाता है- क्योंकि दोस्ती भी हीरों की तरह प्राकृतिक होती है।’ बेस्टी ब्रेसलेट कलेक्शन की खासियत चार शानदार डिज़ाइन- पेयर में उपलब्ध- एक आपके लिए और दूसरा आपकी पक्की दोस्त के लिए नैचुरल डायमण्ड से बना- अपने आप में दुर्लभ आप दोनों की यादों को संजोने के लिए डिज़ाइन किया गया
|