|
|
|
|
ग्लोबल जेमोलोजिकल लैबोरेटरी जेमोलोजिकल साइंस इंटरनेशनल (जीएसआई) ने जयपुर, राजस्थान में आयोजित एकेडमिया वर्ल्ड एड्यु एण्ड बुक फेयर के दौरान जेमोलोजी में करियर के अवसरों पर रोशनी डाली। मेले में हज़ारों छात्र मौजूद रहे। एकेडमिया वर्ल्ड एड्यु एण्ड बुक फेयर 2023 ज़बरदस्त सफल रहा, जयपुर एवं आस-पास के 32 शैक्षणिक संस्थानों से तकरीबन 20000 छात्र यहां पहुंचे। 70 प्रवक्ताओं ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से छात्रों को सम्बोधित किया। जेमोलोजिकल क्षेत्र की दिग्गज मिस मीनू बृजेश व्यास, ग्लोबल हैड जेमोलोजिस्ट, जीएसआई ने छात्रों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने इस क्षेत्र में उपलब्ध करियर के विकल्पों के बारे में बताया। ‘‘जीएसआई का उद्देश्य विकसित होते रत्न एवं आभूषण उद्योग में उपलब्ध करियर के विकल्पों को दर्शाना है। हम जीएसआई की विश्वस्तरीय मौजूदगी और विशेषज्ञता के साथ छात्रों को उच्च गुणवत्ता की जेमोलोजिकल शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं।’ रमित कपूर, मैनेजिंग डायरेक्ट, जीएसआई इंडिया ने कहा।। मिस व्यास ने जीएसआई के ‘कलर्ड स्टोन प्रोफेशनल’ कोर्स के बारे में भी बताया, जिसे जीएसआई के जयपुर कैम्पस में उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि यह यह प्रोग्राम महत्वाकांक्षी जेमोलोजिस्ट्स को जेमोलोजी को समझने और इस क्षेत्र में सफल करियर बनाने में मदद करता है।’’
|