|
|
|
|
गौरतलब है कि जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने आईजीजेएस शो के लिए 31 मई, 2021 को एक परिपत्र जारी किया था। इसे सदस्यों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। शो में भाग लेने के लिए कई सदस्यों ने आवेदन किये जबकि कईयों ने सुझाव दिया कि इस दुबई शो और अमेरिका में आयोजित होने वाले जेसीके शो के बीच थोड़े दिनों का अंतर रखा जाए जिससे कि शो के बीच आभूषणों की लॉजिस्टिक की आवाजाही सुचारू हो सके। दुबई शो में बूथ आवंटन के लिए वरीयता उन सदस्यों को दी जाएगी जिन्होंने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्टॉल की बुकिंग की है और प्रारंभिक जमा राशि जमा कराई है। बूथ के आवंटन से पहले रद्द या वापस लेने पर भुगतान वापस कर दिया जाएगा। पिछले साल जीजेईपीसी ने कोरोना महामारी के लॉकडाउन में आईआईजेएस, आईजीजेएस और वीबीएसएम सहित अनेक वर्चुअल शो किये जिससे निर्यातक सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों से जुड़ने का अवसर मिला। अब पूरी दुनिया में कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं और अमेरिका तथा चीन जैसे बाजारों में आभूषणों की मांग आसमान छू रही है। भारत में कोविड 19 की दूसरी लहर के कारण अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों प्रतिबंध लगाए गए हैं। यूएई ने भी कोरोना के बढ़ते मामले के कारण भारत से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी हैं। लेकिन भारत के प्रमुख शहरों में तेजी से घट रही संख्या को देखते हुए उम्मीद है कि उक्त प्रतिबंध उचित एहतियाती उपायों के साथ खुल जाएगा। आईजीजेएस को भारत सरकार के वाणिज्य विभाग ने शो के आयोजन के लिए साझेदारी करने पर सहमति जताई है और यूएई में भारतीय दूतावास को इस शो के आयोजन में हर संभव समर्थन देने के लिए कहा है। जीजेईपीसी सरकार के अनिवार्य प्रोटोकॉल के अनुसार, आयोजन में सभी संभावित सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करेगा। संयुक्त अरब अमीरात, जो सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और शो में आने के लिए आगंतुकों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। शो का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक होगा।
|