|
|
|
|
![]() अहमद बिन सुलायेम, एक्ज़क्टिव चेयरमैन एवं चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर - डीएमसीसी डीएमसीसी ने मुंबई में रोडशो के अंतिम चरण के दौरान बिज़नेस सर्विसेज़ फर्म पीपी शाह एण्ड एसोसिएट्स के साथ साझेदारी की घोषणा की, इस साझेदारी के तहत भारत के मुंबई में एक प्रतिनिधी कार्यालय खोला जाएगा। नए कार्यालय के माध्यम से डीएमसीसी यूएई और भारत के बीच के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए तत्पर है। इसी दृष्टिकोण के साथ पिछले साल यूएई और भारत के बीच कॉम्प्रीहेंसिव इकोनोमिक पार्टनरशिप एग्रीमेन्ट पर हस्ताक्षर किए गए थे। अहमद बिन सुलायेम, एक्ज़क्टिव चेयरमैन एवं चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, डीएमसीसी ने कहा, ‘‘यूएई और भारत के बीच द्विपक्षीय कारोबार ऐतिहासिक स्तर तक पहुंच गया है, सीईपीए लागू होने के मात्र 11 महीने के भीतर यह 14 फीसदी बढ़कर 76.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। हमारे फ्री ज़ोन में 3700 से अधिक भारतीय कारोबारों के साथ डीएमसीसी यूएई और भारत के बीच द्विपक्षीय कारोबार और निवेश को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुंबई में प्रतिनिधि कार्यालय खोलना इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो भारत एवं उपमहाद्वीप में कारोबार के विस्तार की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’ पीपी शाह एण्ड एसोसिएट्स ने कहा, ‘‘डीएमसीसी के साथ साझेदारी के माध्यम से हम देशों के बीच के अंतर को दूर करना चाहते हैं और भारतीय कारोबारों को सफल होने के लिए सहयोग प्रदान करना चाहते हैं। डीएमसीसी ऐसा सिस्टम बनाता है जो सशक्त नियमों एवं बुनियादी ढांचे के माध्यम से भारतीय कारोबारों एवं कंपनियों के लिए कारोबार को सुगम बनाता है। इस प्रचार अभियान के माध्यम से हम बड़ी संख्या में भारतीय कारोबारों को अन्तर्राष्ट्रीय, खासतौर पर दुबई में विस्तार के लिए सहयोग प्रदान करना चाहते हैं।’
![]() ![]()
|