श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र ने राष्ट्रीय स्तर की डिज़ाइन प्रतियोगिता के लॉन्च के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जैम्स एण्ड ज्वैलरी के साथ की साझेदारी

भारत में सोने के आभूषणों के प्रमुख निर्माता तथा मंगलसूत्र के डिज़ाइन में अग्रणी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जैम्स एण्ड ज्वैलरी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत आईआईजीजे के छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की डिज़ाइन प्रतियोगिता के आयोजन हेतू एमओयू पर साईन किया गया है।

इस पहल का उद्देश्य उभरते ज्वैलरी डिज़ाइनरों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना तथा मंगलसूत्र डिज़ाइन की कला को संरक्षित करना है। यह साझेदारी छात्रों को उनके कौशल को दर्शाने तथा उद्योग जगत के लीडर्स से मान्यता हासिल करने के लिए मंच प्रदान करेगी।

इस साझेदारी पर बात करते हुए चेतन थड़ेश्वर, चेयरमैन, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र ने कहा, ‘‘श्रृंगार में हम ज्वैलरी उद्योग में इनोवेशन और युवा प्रतिभा को बढ़ावा देने में भरोसा रखते हैं। आईआईजीजे के साथ यह साझेदारी ज्वैलरी डिज़ाइनरों की अगली पीढ़ी को समर्थन प्रदान करने और उनमें रचनात्मकता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के लिए खुशी की बात है कि इसे भावी डिज़ाइनरों को उनके करियर के लिए ज़रूरी संसाधन एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का मौका मिला है। हमें उम्मीद है कि कि इस प्रतियोगिता में हमें ऐसे डिज़ाइन देखने को मिलेंगे जो परम्परा और आधुनिकता का संयोजन हैं।’’

श्री देबाशीष बिस्वास, सीईओ, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जैम्स एण्ड ज्वैलरी ने कहा, ‘‘श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के साथ एमओयू साईन करना, ज्वैलरी डिज़ाइन में इनोवेशन और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मंगलसूत्र ज्वैलरी का अनूठा पीस है, जिसके साथ भावनाएं और सांस्कृतिक महत्व जुड़ा है। यह आभूषण प्यार, परम्परा और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह साझेदारी हमारे छात्रों को रचनात्मकता के साथ इस भावनात्मक मूल्य का जश्न मनाने के लिए मंच प्रदान करेगी। डिज़ाइनरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने तथा भारत में मंगलसूत्र डिज़ाइन के विकास को बढ़ावा देने के लिए श्रृंगार जैसे ओद्यौगिक लीडर के साथ साझेदारी करते हुए हमें गर्व का अनुभव हो रहा है।

दोनों श्रेणियों के विजेताओं को न सिर्फ सम्मानित किया जाएगा, बल्कि उनके डिज़ाइनों को श्रृंगार की फैक्टरी में डिज़ाइन भी किया जाएगा।