|
|
|
|
![]() भरोसे और ज्ञान के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए टाइटन कंपनी लिमिटेड (टाटा ग्रुप की कंपनी) की ओर से भारत के सबसे भरोसेमंद ज्वैलरी ब्राण्ड तनिष्क ने जेमोलोजिकल साइंस इंटरनेशनल (जीएसआई) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत ब्राण्ड देश भर में अपनी रीटेल एवं कॉर्पोरेट टीमों को जेमोलोजिकल सेल्स में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करेगा। तनिष्क में ज्वैलरी हमेशा एक प्रोडक्ट से बढ़कर रही है; यह हर उपभोक्ता के लिए व्यक्तिगत उपलब्धि है। इसी भरोसे के साथ ब्राण्ड ने हमेशा से उपभोक्ताओं को ऐसा माहौल प्रदान किया है, जहां वे ज्वैलरी के बारे में हर पहलु को समझने के बाद आत्मविश्वास के साथ ज्वैलरी खरीद सकें। जीएसआई के साथ साझेदारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो तनिष्क की टीमों को डायमण्ड, कलर्ड स्टोन एवं ज्वैलरी कारीगरी पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान करेगी। तनिष्क के मूल्यों एवं रत्न विज्ञान के व्यवहारिक संयोजन के साथ यह प्रोग्राम टीम के सदस्यों को ज़रूरी प्रशिक्षण देगा ताकि वे उपभोक्ताओं को हर ज्वैलरी पीस की कारीगरी एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी दे सकें। श्री रमित कपूर, मैनेजिंग डायरेक्टर, जीएसआई ने कहा, ‘‘ज्वैलरी रीटेल में शिक्षा एवं पारदर्शिता के सर्वोच्च स्तर को सुनिश्चित करने के लिए तनिष्क को समर्थन प्रदान करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारा प्रोग्राम इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि सेल्स प्रोफेशनल्स को रत्न विज्ञान के ज़रूरी पहलुओं पर जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाएगा ताकि वे उपभोक्ताओं को भरोसा जीत सकें।’’ इस साझेदारी के माध्यम से तनिष्क और जीएसआई उपभोक्ताओं के लिए ज्वैलरी की ख्चारीद को पारदर्शी एवं और भी भरोसेमंद बना देंगे। |