तनिष्क और गोविंद ढोलकिया को डायमण्ड्स डू गुड अवॉर्ड्स 2025 में किया गया सम्मानित

लास वेगास में आयोजित 2025 डायमण्ड्स डू गुड अवॉर्ड्स के दौरान विश्वस्तरीय प्राकृतिक हीरा उद्योग में भारत के योगदान का जश्न मनाया गया। टाइटन कंपनी की ओर से तनिष्क एवं मिया बाय तनिष्क को एथिकल सोर्सिंग, ट्रेसेबिलिटी एवं कारीगर समुदायों के कल्याण में योगदान के लिए परपज-ड्रिवन बिज़नेस लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। टाइटन कंपनी लिमिटेड में ज्वैलरी डिविज़न के सीईओ अजोय चावला ने इस पुरस्कार को स्वीकार किया तथा टाटा ग्रुप के मूल्यों के अनुसार ज़िम्मेदाराना लक्ज़री को परिभाषित करने में तनिष्क की भूमिका पर रोशनी डाली।

साथ ही श्री रामकृष्णा एक्सपोर्ट्स (एसआरके) के फाउंडर-चेयरमैन एमेरिटस श्री गोविंद ढोलकिया को लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एसआरके नॉलेज फाउन्डेशन के माध्यम से हीरों के स्थायी निर्माण एवं सामाजिक कल्याण में अग्रणी ढोलकिया की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करना जारी रखे हुए है। उनके पुत्र श्रेयांस ने यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए समाज को कुछ देने एवं समुदाय की देखभाल के अपने पिता के दृष्टिकोण को सम्मान दिया।