|
|
|
|
|
रीजनल ब्राण्ड अम्बेसडर कयादु लोहार के साथ फिल्माया नया विज्ञापन |
भारत के अग्रणी ओमनी-चैनल ज्वैलरी ब्राण्ड और सगाई की अंगूठियों के लिए देश के पसंदीदा डेस्टिनेशन- टाटा के प्रोडक्ट- कैरटलेन ने आज अपने नए रीजनल विज्ञापन ‘रिटन इन द स्टार्स’ का लॉन्च किया, इस विज्ञापन को रीजनल ब्राण्ड अम्बेसडर कयादु लोहार के साथ फिल्माया गया है। फिल्म की अवधारणा बीबीएच इंडिया ने तैयार की है, इसके साथ लम्बे समय से कैरटलेन की एजेंसी के साथ चली आ रही साझेदारी और आगे बढ़ गई है। ब्राण्ड की नई फिल्म में प्यार, परम्परा, परिवार और कमिटमेन्ट के साथ आधुनिक प्रपोज़ल को दर्शाया गया है जो खूबसूरत प्राकृतिक हीरों से बंधे हैं। विज्ञापन में कयादु एक युवती के किरदार में नज़र आती हैं जो अपने परिवार द्वारा उसके लिए चुने गए जीवनसाथी से मिलने जा रही है। उसकी घबराहट और अनिश्चितता उस समय दिल को छू जाने वाले एहसास में बदल जाती है जब उसे पता चलता है कि यह वही व्यक्ति है, जिसके साथ वह पहले से रिलेशनशिप में है। वास्तव में यह ट्विस्ट उसके पिता और पार्टनर दोनों ने मिलकर प्लान किया होता है। कुल मिलाकर यह विज्ञापन परिवार की मंजूरी, परम्पराओं और आधुनिक रिश्तों के संयोजन पर रोशनी डालता है। साथ ही यह दक्षिण भारतीय परम्पराओं से जुड़ा भावनात्मक अहसास भी देता है। फिल्म कैरटलेन की इस अवधारणा के साथ खत्म होती है ‘कमिटमेन्ट एक खूबसूरत चीज़ है, इसे कैरटलेन की रिंग के साथ सील कीजिए’। इस अवसर पर सॉमेन भॉमिक, मैनेजिंग डायरेक्टर, कैरटलेन ने कहा, ‘‘प्रपोज़ल किसी स्क्रिप्ट के हिसाब से नहीं होते, ये तभी होते हैं जब दिल एक रिश्ते के लिए तैयार हो जाता है। और ये पल और भी खास हो जाते हैं जब आप इन्हें परिवार, संस्कृति और परम्पराओं के साथ निभाते हैं। विज्ञापन की फिल्म इसी भावना को दर्शाती है। कैरटलेन में हम ऐसे आभूषण डिज़ाइन करते हैं, जिनके ज़रिए आप अपने भावनाओं को अभिव्यक्त कर सकें और जो आपके खास पलों को हमेशा के लिए यादगार बना दें। कयादु इस भावना को बड़ी ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारती हैं। हमारी रीजनल ब्राण्ड अम्बेसडर को रूप में कयादु का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’ ‘हमारी कहानी आज के रिश्तों को दर्शाती है जो परिवार के साथ जुड़े रहते हुए आधुनिक तरीके से अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हैं। फिल्म कमिटमेन्ट की भावना पर रोशनी डालते हुए हर पल को खास और यादगार बनाने की बात कहती है और अंत में खूबसूरत ट्विस्ट के साथ खत्म हो जाती है।’ परीक्षित भट्टाचार्य, चीफ़ क्रिएटिव ऑफिसर, बीबीएच इंडिया ने कहा। उपभोक्ता अपने नज़दीकी कैरटलेन स्टोर में या ऑनलाईन www.caratlane.com 400 से अधिक एंगेजमेन्ट रिंग्स एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
|