कैरटलेन के नए तीज कैंपेन का चेहरा होंगे दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और विवेक दहिया

टाटा का प्रोडक्ट कैरटलेन, जो भारत का अग्रणी ओमनी-चैनल ज्वैलरी ब्राण्ड है, ने तीज के लिए अपने फेस्टिव कैंपन का अनावरण किया। इस कैंपेन को टेलीविज़न के लोकप्रिय कपल दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और विवेक दहिया के साथ फिल्माया गया है।

यह फिल्म बड़ी ही खूबसूरती के साथ तीज के सार को दर्शाती हैः शादी-शुदा जोड़ों के रिश्ते, उनके बीच खुशियों के पलों और पारम्परिक त्योहारों के आकर्षण पर रोशनी डालती है। ज्वैलरी के उपहार के ज़रिए प्यार की कहानी को बयां करती हैं।

तीज का उत्तर भारत में, खासतौर पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और बिहार में खास महत्व है। कैरटलेन का कैंपेन ब्राण्ड को इस क्षेत्र में बढ़ रहे अपने उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने में कारगर होगा। उत्तर भारत में ब्राण्ड के 50 से अधिक स्टोर्स हैं और जल्द ही कई और स्टोर्स खोलने की योजना है। कैरटलेन ने पारम्परिक एवं आधुनिक डिज़ाइनों के संयोजन के साथ अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है।

शेफाली गौतम, सीएमओ, कैरटलेन ने इस कैंपेन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘कैरटलेन में हमारा फेस्टिव कैंपेन हमेशा से भावनाओं, संस्कृति एवं उपभोक्ता के बदलते व्यवहार के साथ जुड़ा रहा है। तीज उत्तर भारत के उपभोक्ताओं के लिए खास त्योहार है। दिव्यांका और विवेक के साथ हम इस त्योहार को अपने उपभोक्ताओं के लिए और भी खास बनाना चाहते हैं और उनके साथ अपने जुड़ाव को और मजबूत बनाना चाहते हैं। यह कैंपेन उत्तर भारत, खासतौर पर उत्तर प्रदेश में हमारे फुटप्रिन्ट को मजबूत बनाएगा जहां उपहार देने वाले विवाहित युवाओं में कैरटलेन की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है।’

यह फिल्म आज के दौर में रिश्तों के खास पलों और उपहार से जुड़ी भावनाओं पर रोशनी डालती है। कैरटलेन की त्योहारों के अनुकूल गोल्ड एवं डायमण्ड ज्वैलरी के साथ यह कैंपेन पतियों को याद दिलाता है कि उन्हें इस तीज अपनी पत्नी को खूबसूरत ज्वैलरी उपहार में देने का प्लान कर लेना चाहिए, क्योंकि छोटे-छोटे सरप्राइज़ जीवन पर बड़ा प्रभाव पैदा कर आपके अटूट रिश्ते को और खूबसूरत बना देते हैं।