|
|
|
|
![]() ![]() ![]() टाइटन कंपनी लिमिटेड की 100 फीसदी सब्सिडरी और भारत का अग्रणी ओमनी-चैनल ज्वैलरी ब्राण्ड कैरटलेन अपनी क्षेत्रीय विकास योजनाओं के तहत उत्तर प्रदेश पर फोकस कर रहा है। शहरी एवं उभरते बाज़ारों में अपने ओमनी चैनल परफोर्मेन्स तथा उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए ब्राण्ड प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए कार्यरत है। ‘उत्तर प्रदेश हमारे लिए महत्वपूर्ण मार्केट है, यहां हम ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों चैनलों के ज़रिए अपना पैमाना बढ़ा रहे हैं। अब हम नए शहरों में प्रवेश के साथ अपने मौजूदगी बढ़ाने, उपभोक्ताओं के साथ गहरे रिश्ते बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। हम निरंतर इनोवेट करते हुए क्षेत्र के लोगों को ज्वैलरी की खरीद का बेजोड़ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।’ कैरटलेन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सॉमेन भौमिक ने कहा। कैरटलेन वित्तीय वर्ष 26 के दौरान 15 नए स्टोर्स के साथ उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार करेगा। इनमें आठ टियर-2 एवं टियर-3 शहरों - जौनपुर, आजमगढ़, राय बरेली, मुज़फ्फरनगर, सुल्तानपुर, गाज़ीपुर में प्रवेश की भी योजना है। कैरटलेन आगामी सप्ताह में लखनऊ में नया स्टोर खोल रहा है। इस नए स्टोर के साथ शहर में रीटेल एवं कन्ज़्यूमर हब के रूप में ब्राण्ड की स्थिति और मजबूत हो जाएगी।
|