मुंबई कस्टम्स ज़ोन-3 ने प्रिंसिपल चीफ़ कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित की ओपन हाउस मीटिंग

दिनांकः 4 दिसम्बर 2025

आयोजन स्थलः बीडीबी कन्वेन्शन हॉल, टॉवर सी, सेंटर कोर- ग्राउंड फ्लोर

मुंबई कस्टम्स ज़ोन-3 ने 4 दिसम्बर 2025 को एक ओपन हाउस मीटिंग का सफल आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता कस्टम्स की प्रिंसिपल चीफ़ कमिश्नर श्रीमति प्राची सरूप ने की। मीटिंग के दौरान पीसीसीसीसी में कस्टम्स के कामकाज से संबंधित विभिन्न संचालन एवं नीतिगत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में कारोबार सदस्यों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, निर्यातकों/ आयातकों, जीजेईपीसी एवं वरिष्ठ कस्टम अधिकारियों ने हिस्सा लिया तथा पारदर्शी एवं आपसी सहयोगपूर्ण वातावरण को बढ़ावा दिया।

सत्र का मुख्य उद्देश्य था कारोबार समुदाय के साथ जुड़ना, उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करना तथा उनसे रचनात्मक सुझाव लेना- ताकि कस्टम प्रक्रियाओं की दक्षता में सुधार लाया जा सके। कारोबार सदस्यों ने इस पहल की सराहना की तथा दस्तावेजीकरण, क्लीयरेन्स से जुड़े मुद्दों और प्रक्रिया में देरी जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने इन मुद्दों के समाधान पर विचार प्रस्तुत किए।

चर्चा का मुख्य विषय हीरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर केन्द्रित था, जिसका प्रभाव अनुपालन की आवश्यकताओं, अवमूल्यन प्रक्रियाओं और उद्योग जगत के वित्तीय नियोजन पर पड़ता है। कारोबार जगत ने आयात एवं निर्यात संचालन के दौरान इस तरह के उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए स्पष्टता एवं ज़रूरी सहयोग के लिए अनुरोध किया।

वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल थे- श्री संतोष मिश्रा- कमिश्नर ऑफ कस्टम्स, श्री रूपेश सुकमरन- एडिशनल कमिश्नर ऑफ कस्टम्स, श्री हर्ष सिंह- जॉइंट कमिश्नर ऑफ कस्टम्स- जिन्होंने मौजूदा सुधारों जैसे डिजिटल पहलों एवं पीसीसीसीसी में कार्यप्रवाह में सुधार जैसे पहलुओं पर विचार रखे और सर्टिफिकेट दिए।

श्रीमति प्राची सरूप, प्रिंसिपल चीफ़ कमिश्नर ऑफ कस्टम्स ने कहा, ‘‘हम कस्टम्स में पारदर्शी एवं अनुकूल माहौल सुनिश्चित करना चाहते हैं। आज कारोबार समुदाय द्वारा यहां उठाए गए मुद्दे हमारे लिए महत्वपूर्ण इनपुट हैं और हम इन्हें हल करने के लिए सक्रियता से काम करेंगे। इस तरह की बातचीत आपसी भरोसे को मजबूत और कारोबार को सुगम बनाने में मदद करती है।’’

मीटिंग में कारोबार जगत के अग्रणी प्रतिनिधी जैसे श्री अनूप मेहता, प्रेज़ीडेन्ट, भारत डायमण्ड बोर्स, श्री किरीट भंसाली- चेयरमैन, जीजेईपीसी, श्री मेहुल शाह- वाईस प्रेज़ीडेन्ट, बीडीबी और श्री शौनक पारिख- वाईस चेयरमैन तथा अन्य वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हुए।

श्री अनूप मेहता ने कस्टम्स अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा,
‘श्रीमति प्राची सरूप जी के सक्षम नेतृत्व में पीसीसीसीसी में कस्टम्स के कामकाज में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। हम विभाग से मिले सहयोग के लिए आभारी हैं।’

श्री मेहुल शाह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा,
‘हम प्रिंसिपल चीफ़ कमिशनर, कस्टम टीम के प्रति आभारी हैं जिन्होंने कारोबार जगत के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। हमारा अनुरोध है कि इस तरह की बैठकें नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिए ताकि कारोबार प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके और इसमें सुधार लाया जा सकें।’