|
|
|
|
डायमण्ड एवं ज्वैलरी ग्रेडिंग, शिक्षा एवं उपकरणों में यूरोप की अग्रणी संस्था एचआरडी एंटवर्प ने मुंबई में भारत रत्नम मेगा कॉमन फेसिलिटी सेंटर (सीएफसी) के साथ अपना आधिकारिक संचालन शुरू किया है। इस साझेदारी का अनावरण प्रतिष्ठित आईआईजेएस प्रीमियर 2025 में किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान श्री रवि मेनन, सीईओ, भारत रत्नम मेगा सीएफसी; श्री टोम नेस, ग्लोबल मार्केटिंग, सेल्स एण्ड एजुकेशन डायरेक्टर, एचआरडी एंटवर्प, श्री रमाकांत मितकर, मैनेजिंग डायरेक्टर, एचआरडी एंटवर्प इंडिया मौजूद रहे। उद्योग जगत के लीडरों, निर्माताओं, रीटेलरों और मेगा सीएफसी के बोर्ड सदस्यों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ![]() इस अवसर पर भारत रत्नम मेगा सीएफसी के सीईओ श्री रवि मेनन ने कहा, ‘‘भारत रत्नम मेगा सीएफसी की परिकल्पना भारतीय निर्माताओं को सर्वश्रेष्ठ तकनीकें एवं विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए की गई। हमारे सिस्टम में एचआरडी एंटवर्प की मौजूदगी इसी दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’ लॉन्च के अवसर पर श्री टोम नेस, ग्लोबल मार्केटिंग, सेल्स एण्ड एजुकेशन डायरेक्टर, एचआरडी एंटवर्प ने कहा, ‘‘भारत ग्लोबल डायमण्ड एवं ज्वैलरी उद्योग में सबसे प्रभावी प्लेयर्स में से एक है। इस साझेदारी के माध्यम से एचआरडी एंटवर्प ने अपनी सटीकता और भरोसे को भारतीय निर्माताओं एवं निर्यातकों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।’ श्री रमाकांत मितकर, मैनेजिंग डायरेक्टर, एचआरडी एंटवर्प इंडिया ने कहा, ‘‘भारत रत्नम मेगा सीएफसी में अपनी मौजूदगी के साथ हम न सिर्फ निर्यातकों के लिए बल्कि स्थानीय क्लाइंट्स के लिए भी सुलभता बढ़ाना चाहते हैं। यह हमारे फुटप्रिन्ट को बढ़ाने तथा हमारी भरोसेमंद सेवाओं को देश भर में विस्तारित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। लैब ग्रोन डायमण्ड्स के आगामी रूझानों को देखते हुए एचआरडी एंटवर्प उपभोक्ताओं को इनके बारे में शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
|