|
|
|
|
![]() इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलोजी (आईआईजी) 14वें नेशनल ज्वैलरी अवॉर्ड्स (एनजेए) के साथ साझेदारी में डिज़ाइन शिक्षा एवं उद्योग जगत में सहयोग के मानकों को उपर उठाना जारी रखे हुए है। गौरतलब है कि इन अवॉर्ड्स का आयोजन ऑॅल इंडिया जैम एण्ड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउन्सिल द्वारा वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल के सहयोग से किया जाएगा। आईआईजी अंधेरी कैंपस में आयोजित इस साल का एनजेए समारोह छात्रों, मेंटर्स एवं उद्योग जगत के दिग्गजों को एक मंच पर लाकर रचनात्मकता एवं कारीगरी का जश्न मनाने का मौका देगा। यह प्लेटफॉर्म उभरती प्रतिभा के लिए भी बेहतरीन मंच होगा। एनजेए भारतीय जैम एण्ड ज्वैलरी उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है और आईआईजी ने लगातार सातवें साल ऑफिशियल एजुकेशनल पार्टनर के रूप में इसके साथ हाथ मिलाया है। आईआईजी की छात्रवृत्ति पहल के तहत टॉप 10‘स्टुडेन्ट ऑफ द ईयर’ फाइनलिस्ट्स के लिए रु 10 लाख की छात्रवृत्ति न सिर्फ उदारतापूर्ण बल्कि शानदार भी है जो डिज़ाइन के प्रतिभाशाली युवाओं को पहचान के साथ-साथ संसाधन भी उपलब्ध कराती है। यह पुरस्कार समारोह एक आयोजन से कहीं बढ़कर है। यह आईआईजी के सीईओ एवं एमडी श्री राहुल देसाई के दूरदृष्टा नेतृत्व में आईआईजी के रूपान्तरण का प्रमाण है, जिन्होंने जैम एण्ड ज्वैलरी इंस्टीट्यूट को नया आयाम दिया है। देश भर में अपनी शाखाओं एवं दुनिया भर में फैले छात्रों के साथ आईआईजी अब ऐसा स्थान बन चुका है जहां हेरिटेज और इनोवेशन का मिलन होता है, जहां शिक्षा एक प्रोडक्ट के रूप में नहीं बल्कि एक प्रयोजन के साथ दी जाती है। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री राहुल देसाई, जो एनजेए में टेकनिकल जूरी मेंबर भी हैं, ने कहा, ‘आईआईजी में हम केवल डिज़ाइ में शिक्षा नहीं देते, बल्कि डिज़ाइन इंटेलेक्ट को बढ़ावा देते हैं। ज्वैलरी बनाना एक मुश्किल कला है, जहां रचनात्मकता के साथ सटीकता, इंजीनियरिंग और भावनाओं की भी ज़रूरत होती है। एनजेए जैसे प्लेटफॉर्म डिज़ाइनरों की इसी रचनात्मकता को प्रमाणित करते हैं। हम आईआईजी को इस प्लेटफॉर्म के गेटवे के रूप में स्थापित करना चाहते हैं जहां प्रतिभा, अवसर एवं वैश्विक परिप्रेक्ष्यों का संयोजन होता है। मिस गुंजन सपरा, सीओओ, आईआईजी, हैड ऑफ ज्वैलरी डिज़ाइन डिपार्टमेन्ट ने उत्सुकतापूर्वक कहाः एनजेए एक प्रतियोगिता से कहीं बढ़कर है, यह विज़न, कौशल एवं मौलिकता का जश्न है। हमारे छात्रों के लिए यह उनके आइडियाज़ को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने और उद्योग जगत से सीखने का सुनहरा अवसर है।’ |