भारत के अग्रणी ओमनी-चैनल ज्वैलरी ब्राण्ड कैरटलेन ने श्री वियजपुरम में लॉन्च किया अपना पहला स्टोर

भारत के अग्रणी ओमनी-चैनल ज्वैलरी ब्राण्ड कैरटलेन ने पोर्ट ब्लेयर शहर में मिडल पॉइन्ट पर अपना पहला स्टोर खोला है। स्टोर का उद्घाटन का कोयला तोड़ने की परम्परा के साथ हुआ, जो नए स्टोर की शुरूआत एवं आने वाले अच्छे समय का संकेत है।

शानदार ज्वैलरी को देश भर के लिए सुलभ बनाने के मिशन पर खरे उतरते हुए ब्राण्ड ने 350 से अधिक स्टोर्स के साथ देश भर में अपनी मौजूदगी को सशक्त बना लिया है। अब ब्राण्ड पोर्ट ब्लेयर के नए स्टोर में उपभोक्ताओं का स्वागत करने के लिए उत्सुक है।

इस अवसर पर सॉमेन भौमिक, मैनेजिंग डायरेक्टर, कैरटलेन ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए पोर्ट ब्लेयर स्टोर को डिज़ाइन किया गया है। हम जानते हैं कि ज्वैलरी बेहद व्यक्तिगत होती है और चाहते हैं कि उपभोक्ता आरामदायक माहौल में ज्वैलरी को छूकर, महसूस कर अपनी पसंद के खूबसूरत डिज़ाइन खरीद सकें। फिजिकल कनेक्श्सान के साथ हमारी मजबूत ऑनलाईन मौजूदगी, कैरटलेन के ओमनी-चैनल दृष्टिकोण को सफल बनाती है।’’

इस स्टोर में उपभोक्ता शानदार जड़ाउ एवं अन्य डिज़ाइनों की खरीददारी कर सकेंगे, जिसमें बटरफ्लाई, अरण्या और ओम्ब्रे कलेक्शन शामिल हैं। आईपी साझेदारियों के माध्यम से ब्राण्ड फ्रैंड्ज़, डिज़नी, हैरी पॉटर और पेपा पिग जैसे कलेक्शन भी पेश करता है। स्टोर में ज्वैलरी के कई लोकप्रिय सेगमेन्ट उपलब्ध हैं जैसे आधुनिक मंगलसूत्र, रोज़मर्रा के लिए ईयररिंग्स एवं कॉकटेल रिंग। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की ज़रूरतों एवं विभिन्न मौकों को ध्यान में रखते हुए स्टोर में किड्स ज्वैलरी एवं गिफ्टिंग के भी ढेरों विकल्प हैं।

कैरटलेन ने हाल ही में अपने शानदार कलेक्शन पीपल का लॉन्च किया था, जो एक पवित्र पत्ती से प्रेरित है। इसमें 14 कैरट एवं 18 कैरट यैलो गोल्ड में डायमण्ड एवं ग्रीन एल्पेनाईट्ससे सजे पीस शामिल हैं, जिन्हें पीपल के पत्ते की प्राकृतिक भव्यता एवं ग्रीन रोडियम से सजाया गया है। ब्राण्ड की फिल्म भारतीय परम्परा में पीपल के पत्ते के सांस्कृतिक महत्व पर रोशनी डालती है। इस ज्वैलरी को रोज़मर्रा में और खास मौकों पर पहना जा सकता है।

कैरटलेन हर उम्र और हर मौके लिए 8000 से अधिक शानदार डिज़ाहनों के साथ आपकी ज्वैलरी संबंधी सभी ज़रूरतों को पूरा करता है। त्योहारों के इस सीज़न उपभोक्ता अपने पसंदीदा डिज़ाइन में मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 50 फीसदी छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।