कल्याण ज्वैलर्स ने लंदन में किया अपने ग्लोबल फुटप्रिन्ट का विस्तार
यूके में यह ओपनिंग ब्राण्ड की अंतर्राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं में महत्वपूर्ण उपलब्धि है


कल्याण ज्वैलर्स के लीसेस्टर शोरूम का उद्घाटन देरेवाला इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल और कल्याण ज्वैलर्स के एक्ज़क्टिव डायरेक्टर श्री राजेश कल्याणरमन तथा काउन्सिलर्स एवं अन्य उपस्थितगणों की मौजूदगी में हुआ

कल्याण ज्वैलर्स, भारत के सबसे भरोसेमंद और अग्रणी ज्वैलरी ब्राण्ड्स में से एक है, जिसने बेलग्रेव रोड पर नए शोरूम के लॉन्च के साथ अपनी विश्वस्तरीय मौजूदगी को मजबूत बना लिया है। बेलग्रेव रोड को लीसेस्टर के गोल्डन माईल और यूके के सबसे मशहूर ज्वैलरी एवं साउथ एशियन रीटेल हब के रूप में जाना जाता है। मध्य पूर्व एवं यूएस में विकास के बाद यूके में प्रवेश ब्राण्ड की अंतर्राष्ट्रीय विस्तार यात्रा में महत्वपूर्ण कदम है। नए शोरूम का उद्घाटन देरेवाला इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल और कल्याण ज्वैलर्स के एक्ज़क्टिव डायरेक्टर श्री राजेश कल्याणरमन द्वारा किया गया।

लीसेस्टर शोरूम में कल्याण ज्वैलर्स के सिगनेचर हाउस ब्राण्उ्स की व्यापक रेंज उपलब्ध होगी। जिसमें मुहुर्त (वैडिंग ज्वैलरी), मुद्रा (हाथ से बनी एंटीक ज्वैलरी), निमाह (टेंपल ज्वैलरी), अंतरा (वैडिंग डायमण्ड), रंग (कीमती स्टोन), लीला (कलर्ड स्टोन और डायमण्ड) आदि शामिल हैं। आधुनिक लुक में डिज़ाइन किया गया यह स्पेस हेरिटेज, कारीगरी, डिज़ाइन के इनोवेशन और लक्ज़री का बेहतरीन संयोजन है।

लॉन्च के अवसर पर श्री राजेश कल्याणरमन, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, कल्याण ज्वैलर्स ने कहा, ‘‘लीसेस्टर गोल्डन माईल में नए शोरूम के लॉन्च के साथ हम उपभोक्ताओं, खासतौर पर यूके में रहने वाले भारतीयों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। हम कल्याण का वही आश्वासन, कारीगरी और भरोसा यूके में लेकर आए हैं, जिसके लिए इसे भारत में जाना जाता है। हम उसी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ हमारे एनआरआई उपभोक्ताओं की सेवा के लिए तैयार हैं।’

यूएस एवं मध्य पूर्व में अपनी मौजूदगी स्थापित करने के बाद लीसेस्टर शोरूम की ओपनिंग के साथ कल्याण ज्वैलर्स ने यूके में प्रवेश किया है। कंपनी ने इसी साल में छह विदेशी लोकेशनों में 90 नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है, इसी योजना के तहत यूके का स्टोर खोला गया है। यह विस्तार मुख्य बाज़ारों में उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने के कल्याण ज्वैलर्स के दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो सही मायनों में ग्लोबल ज्वैलरी ब्राण्ड के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बना रहा है।