|
|
|
|
|
|
![]() जिम्मेदार ज्वैलर मालाबार गोल्ड एंड डायमण्ड्स ने न्यूज़ीलैण्ड में अपने संचालन का विस्तार कियाहै। कंपनी ने ऑकलैण्ड के बोटनी टाउन सेंटर में न्यूज़ीलैण्ड का पहला शोरूम खोला है। यह लॉन्च ब्राण्ड की अंतर्राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं में बड़ी उपलब्धि है, इसके साथ कंपनी ने 14 देशों में अपनी सशक्त मौजूदगी बना ली है। नए शोरूम का उद्घाटन न्यूज़ीलैण्ड मिनिस्टर ऑफ एमरजेन्सी मैनेजमेन्ट, पुलिस, स्पोर्ट एंड रीक्रिएशन ने किया। मालाबार ग्रुप के वाईस चेयरमैन, केपी अब्दुल सलाम; मालाबार गोल्ड एंड डायमण्ड इंटरनेशनल ऑपरेशन्स एमडी, शामलाल अहमद; सीनियर डायरेक्टर, सी मायांकुट्टी; मालाबार ग्रुप एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, निशाद एके, केपी वीरांकुट्टी; मैनुफैक्चरिंग हैड, फैज़ल एके; फाइनैंस एंड एडमिन डायरेक्टर, आमीर सीएमसी; मालाबार ग्रुप चीफ़ डिजिटल ऑफिसर, शाजी कक्कोड़ी; मैनेजमेन्ट अन्य वरिष्ठ सदस्य, उपभोक्ता एवं शुभचिंतक इस आयोजन में शामिल हुए। भारत, मध्यपूर्व, यूएसए, यूके, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया सहित 4 देशों में 400 से अधिक शोरूमों के साथ मालाबार गोल्ड एंड डायमण्ड्स को अपने व्यापक कलेक्शन, उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं उपभोक्ता-उन्मुख दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। 26 देशां में 2500 से अधिक बहुभाषी कर्मचारियों की समर्पित टीम के साथ ब्राण्ड ने दुनिया भर में 15 मिलियन संतुष्ट उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। इस अवसर पर एम पी अहमद, चेयरमैन, मालाबार ग्रुप ने कहा, ‘‘यह ब्राण्ड के विश्वस्तरीय विस्तार में ऐतिहासिक कदम है, जो 14 देशों में अपने संचालन का विस्तार कर चुका है। भरोसे, परम्परा, ज़िम्मेदारी एवं कारीगरी के लिए प्रतिबद्धता के साथ हम न्यूज़ीलैण्ड के ज्वैलरी मार्केट में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। यह न सिर्फ मालाबार गोल्ड एंड डायमण्ड्स के लिए बड़ी उपलब्धि है बल्कि सदियों पुरानी भारतीय ज्वैलरी का विश्वस्तरीय पहचान देने की प्रतिबद्धता भी है।’’ लॉन्च के अवसर पर केपी अब्दुल सलाम, वाईस चेयरमैन, मालाबार ग्रुप ने कहा, ‘‘न्यूज़ीलैण्ड के मार्केट में मालाबार गोल्ड एंड डायमण्ड्स का प्रवेश इसकी विश्वस्तरीय विकास योजनाओं में गौरवपूर्ण उपलबिध है। उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हुए। यह देखकर अच्छा लगता है कि विभिन्न समुदाय एक साथ मिलकर मालाबार गोल्ड एंड डायमण्ड ज्वैलरी की विविधता, कारीगरी एवं परम्परा का जश्न मना रहे हैं।’ शामलाल अहमद, मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल ऑपरेशन्स, मालाबार गोल्ड एंड डायमण्ड्स ने कहा, ‘‘इस विस्तार के साथ मालाबार गोल्ड एंड डायमण्ड्स का एक्ल्सुज़िव ज्वैलरी कलेक्शन एवं बेहतरीन सर्विस न्यूज़ीलैण्ड के ज्वैलरी प्रशंसकों तक पहुंच गई है। नए शोरूम न्यूज़ीलैण्ड के वेलिंगटन, हेमिलटन और क्राइस्टचर्च मे खोले जाएंगे। ब्राण्ड ने ऑस्ट्रेलिया में शोरूम खोलने तथा फिजी में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना भी बनाई है।’
|