मिया बाय तनिष्क ने होर्नबिल फेस्टिवल से साझेदारी के साथ नागालैण्ड में किया प्रवेश
Mia By Tanishq Makes Nagaland Debut at Hornbill Festival

मिया बाय तनिष्क ने होर्नबिल फेस्टिवल 2025 के साथ हाई-विज़िबिलिटी पार्टनरशिप के माध्यम से नागालैण्ड में प्रवेश किया है, यह राज्य में कंपनी का पहला बड़ा कदम है, जिससे उत्तर-पूर्वी भारत में इसकी स्थिति मजबूत होगी। ब्राण्ड को आधुनिक एवं युवाओं की पसंदीदा ज्वैलरी के लिए जाना जाता है, जिसने फेस्टिवल के ऑफिशियल स्टाइल पार्टनर के रूप में हाथ मिलाते हुए इस मार्केट में अपनी स्थिति को सशक्त बना लिया है।

अजय मौर्या, हैड ऑफ कैटेगरी एंड मार्केटिंग ने कहा कि यह साझेदारी नागालैण्ड में ब्राण्ड का पहला कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की फैशन-उन्मुख संस्कृति को देखते हुए यह मिया की पहचान के लिए बेहतरीन मैच है। नागालैण्ड में अब तक मिया का कोई स्टैण्डअलोन स्टोर नहीं है, लेकिन ब्राण्ड सक्रियता के साथ नई लोकेशनें खोज रहा है। वर्तमान में मिया के प्रोडक्ट्स दीमापुर स्थित तनिष्क के आउटलेट में उपलब्ध है। मिया पहले से गुवाहाटी में चार स्टोर्स का संचालन कर रहा है और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी इसकी मौजूदगी है।

मिया ने देश भर में तेज़ी से विस्तार करते हुए अपने स्टोर्स की संख्या को 270 के पार पहुंचा दिया है, यह आंकड़ा दो साल पहले 120 तक था। फिज़िकल रीटेल, ब्राण्ड के कारोबार का 90 फीसदी हिस्सा बनाता है, वहीं ऑनलाईन चैनल भी लगातार गति बनाए रखे हुए है।

नागा की विरासत को सम्मान देते हुए मिया ने होर्नबिल से प्रेरित तीन सिल्वर पेंडेंट डिज़ाइन किए हैं, जिसमें उल्टे दरांती और पंख के साथ राज्य के झंडे के रंगों को शामिल किया गया है। ये पीस देश भर में ब्राण्ड की वेबसाईट के माध्यम से उपलब्ध हैं।